PM मोदी ने OROP के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, बोले- अबतक पूर्व सैनिकों को हमने दिए 70,000 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुरैना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओआरओपी कार्यान्वयन की मांग को पूरा नहीं किया और इसके लिए केवल 500 करोड़ रुपये निर्धारित किए जबकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि यह राशि बेहद कम थी। जब भाजपा केंद्र में आई तो उसने पूर्व सैनिकों की लंबित मांग को पूरा किया।

पीटीआई, मुरैना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए रक्षा बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना के कार्यान्वयन में देरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस नीति को क्रियान्वित किया और अबतक पात्र रिटायर कर्मियों के बैंक खातों में 70,000 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।
'लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों के खोले दरवाजे'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ही सैनिक स्कूलों में, तीनों सेनाओं में बेटियों की भर्तियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। अब हमारी बेटियां भी सेना में अफसर बन सकती हैं।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा
ग्रैंड ओल्ड पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ओआरओपी कार्यान्वयन की मांग को पूरा नहीं किया और इसके लिए केवल 500 करोड़ रुपये निर्धारित किए, जबकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि यह राशि बेहद कम थी। साल 2014 में जब भाजपा केंद्र में आई तो उसने पूर्व सैनिकों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया और अबतक सरकार इस योजना के तहत उन्हें 70,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
क्या है OROP?
बता दें कि ओआरओपी से तात्पर्य यह है कि समान रैंक और समान सेवा अवधि वाले सैनिकों को समान पेंशन मिले भले ही उनकी रिटायरमेंट की तारीख कुछ भी हो।
'कांग्रेस ने किया देश की सुरक्षा से खिलवाड़'
मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और आजादी के बाद सामने आए सबसे पहले घोटालों में से एक रक्षा बलों से जुड़ा था। कांग्रेस ने रक्षा बलों को विदेशी हथियारों पर निर्भर बना दिया और उन्हें विरोधियों से लड़ने के लिए आधुनिक हथियारों से वंचित कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब हमारे सैनिकों का आतंकवादियों ने सिर काट दिया तब भी वह (कांग्रेस) चुप रही और उसने कुछ नहीं किया। हालांकि, भाजपा सरकार के तहत अब चीजें बदल गई हैं। आज का भारत अलग है और अब आतंकियों को उनके ही ठिकानों पर हमला करके उनकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।