MP Election 2023: 'इससे BJP को लाभ होगा...', सपा-जेडीयू के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले कमलनाथ
MP Election 2023 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है वहीं इसके बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल चार पार्टियां अब आमने-सामने आ गई है। एमपी में सीट के बंटवारे को लेकर कमलनाथ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर हमारे लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा वहां ऐसा नहीं हो सका।

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन 'I.N.D.I.A.' में शामिल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना बयान दिया है।
कमलनाथ ने सीटों के बंटवारे पर कहा, ''हमने (गठबंधन बनाने की) कोशिश की, बात सीटों की नहीं थी, सवाल ये था कि सीटें कौन सी मिलेंगी। जिन सीटों पर हमारे लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा होगा, वहां ऐसा नहीं हो सका...''
#WATCH | Chhindwara: On seat distribution between Congress, JDU and SP for the upcoming state elections in MP, State Congress President Kamal Nath says, "We tried (to make an alliance), it was not about seats, the question was that which seats. The seats for which our people said… pic.twitter.com/b2JxmjAHlA
— ANI (@ANI) October 26, 2023
वे भाजपा हैं अब जो करना चाहें करें -कमलनाथ
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। जिसपर छिंदवाड़ा में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा, "वे(भाजपा) अब जो करना चाहें करें, मध्य प्रदेश के मतदाता और राजस्थान के मतदाता सब समझ रहे हैं।"
मुझे छिंदवाड़ा के मतदाताओं पर पूरा भरोसा- कमलनाथ
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों का जवाब दिया। मीडिया ने जब उनसे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने मुझे सिर्फ वोट ही नहीं दिया, बल्कि इतने सालों तक प्यार और सम्मान भी दिया... वे मुझे जहां चाहें घेर सकते हैं, जहां चाहें रैलियां कर सकते हैं और छिंदवाड़ा के मतदाता बहुत समझदार हैं...।
#WATCH | Chhindwara: On the upcoming assembly election in 5 states and Ram Mandir 'Pran Pratishtha' on January 22, 2024, Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath says, "I have complete faith in the voters of Chhindwara. They have not just given me votes, but also love and… pic.twitter.com/MBgFnlXcRH
— ANI (@ANI) October 26, 2023
उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा, "क्या राम मंदिर बीजेपी का है? यह हमारे देश में हर किसी का है। यह हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा प्रतीक है। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार राम मंदिर बन रहा है...।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।