Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेआम अपना मुंह काला करेंगे विधायक जी, कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का दावा हुआ गलत; आखिर क्या है पूरा माजरा

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 04:06 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। बरैया ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि वो 7 दिसंबर को अपना मुंह काला करेंगे।

    Hero Image
    कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का दावा हुआ गलत (फोटो मेटा)

    एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। यह बयान उन्होंने चुनाव से पहले दिया था। उन्होंने दावा किया कि वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिए गए अपने बयान पर कायम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बरैया ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटें भी मिल गईं तो वह राजधानी भोपाल में राजभवन के सामने अपने हाथ से अपना मुंह काला करेंगे। अब उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि वो 7 दिसंबर को अपना मुंह काला करेंगे।

    भाजपा ने जीती हैं 163 सीटें

    रविवार (3 दिसंबर) को राज्य के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 163 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा है। अब जब भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है तो ऐसे में कांग्रेस विधायक बरैया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    मैं अपने बयान पर कायम हूं- बरैया

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, "मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग आज निष्पक्ष चुनाव कराता है, तो मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि भाजपा के मध्य प्रदेश में अपने 50 विधायकों को जिताने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं।"

    'मैं अपना वादा 7 दिसंबर को पूरा करूंगा'

    उन्होंने आगे कहा कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए खून बहाकर भी अपना चेहरा लाल करना पड़े तो हम करेंगे। उनसे जब पूछा गया कि वह अपना संकल्प कब पूरा करेंगे, उन्होंने कहा, "मैं अपना वादा 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे पूरा करूंगा।"

    ये भी पढ़ें: तेलंगाना कांग्रेस में बगावत! अभी रेवंत को CM के लिए करना होगा इंतजार, सीएम के नाम पर दिग्गज नेताओं ने किया विरोध