Move to Jagran APP

एक लाख पुलिसकर्मियों के हवाले आठ लोकसभा क्षेत्रों की सुरक्षा, 1564 केंद्र संवेदनशील

पहले चरण के कुल मतदान केंद्रों में करीब 23 फीसद मतदान केंद्र सांप्रदायिक व जातीय समीकरणों के चलते संवेदनशील हैं जहां अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी का खास पहरा होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 09:15 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 09:42 AM (IST)
एक लाख पुलिसकर्मियों के हवाले आठ लोकसभा क्षेत्रों की सुरक्षा, 1564 केंद्र संवेदनशील
एक लाख पुलिसकर्मियों के हवाले आठ लोकसभा क्षेत्रों की सुरक्षा, 1564 केंद्र संवेदनशील

लखनऊ, जेएनएन। चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों के बाद अब 11 अप्रैल को प्रथम चरण के मदतान के दौरान यूपी पुलिस की पहली अग्निपरीक्षा होगी। पहले चरण में कुल 6717 मतदान केंद्रों में 1564 संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है। कुल मतदान केंद्रों में करीब 23 फीसद मतदान केंद्र सांप्रदायिक व जातीय समीकरणों के चलते संवेदनशील हैं, जहां अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी का खास पहरा होगा। इसके साथ ही 730 अतिसंवेदनशील मजरों पर कड़ी नजर रहेगी।

loksabha election banner

डीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश को 1209 जोन व 12064 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा-व्यवस्था की रणनीति तय की गई है। इसके तहत प्रदेश की सीमा पर 482 व नेपाल की सीमा पर 129 बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जा रही है। पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 10 जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। पहले चरण में 130 जोन व 1308 सेक्टर बनाये गए हैं, जिनमें एक लाख पांच हजार पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे। 157 कंपनी अर्द्धसैनिक बल के अलावा 35 कंपनी पीएसी, 5329 उपनिरीक्षक, 5110 मुख्य आरक्षी, 29670 सिपाही, 39088 होमगार्ड, 951 पीआरडी जवान व 5408 ग्राम प्रहरी सुरक्षा-व्यवस्था में मुस्तैद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - Election Tracker: राहुल गांधी आज अमेठी से दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

डीजी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी, जिससे हर कोई बिना किसी भय के मतदान केंद्र तक पहुंच सके। इस बार विशेष प्रयासों के तहत 130937 पुलिसकर्मियों के फार्म पोस्टल बैलेट जारी करने के लिए भेजे गए।

पुलिस की मुस्तैदी से घटे संवेदनशील मतदान केंद्र

आइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण के लिए 2835 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में थे। पुलिस ने ऐसे क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की है, जिससे अब 1564 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में बचे हैं। ऐसे केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल का कड़ा पहरा होगा। इसके अलावा 730 अतिसंवेदनशील मजरों व 2057 अराजकतत्वों पर कड़ी नजर होगी।

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में केवल दो सीटों पर ही BJP का मुकाबला कर रही कांग्रेस

27.55 करोड़ रुपये व 123 किलो सोना बरामद

आइजी के अनुसार इस बार चुनाव में प्रभावी चेकिंग के चलते पिछले चुनाव की तुलना में अब तक काले धन, सोना-चांदी व मादक पदार्थ की करीब दो गुना बरामदगी की गई है। पुलिस ने 27.55 करोड़ रुपये, 123 किलो सोना, 295 किलो चांदी व 13998 किलो मादक पदार्थ जब्त किये हैं। अब तक की गई सभी प्रकार की बरामदगी की कीमत करीब 96.40 करोड़ रुपये है।

अब तक 388 मुकदमे, सोशल मीडिया पर भी नजर

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में अब तक 171 संज्ञेय व 217 असंज्ञेय अपराध दर्ज कराये गये हैं। सोशल मीडिया कंपलेंट सेल के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक संदेशों व वीडियो की भी निगरानी की जा रही है। सेल को अब तक 173 शिकायतें मिली हैं, इनमें 55 मामलों में मुकदमे दर्ज कराये गए हैं। एलओआर एप संभ्रांत नागरिकों के ग्रुपों के जरिये भी निगरानी की जा रही है।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.