Move to Jagran APP

Election Tracker: चुनाव आयोग ने मोदी की बायोपिक और नमो टीवी के प्रसारण पर लगाई रोक

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बॉयोपिक ‘मोदी’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। आइये जानते हैं आज दिनभर सियासत में क्या-क्या हुआ...

By Tilak RajEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 10:09 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:14 PM (IST)
Election Tracker: चुनाव आयोग ने मोदी की बायोपिक और नमो टीवी के प्रसारण पर लगाई रोक
Election Tracker: चुनाव आयोग ने मोदी की बायोपिक और नमो टीवी के प्रसारण पर लगाई रोक

Election Tracker : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में अब बेहद कम वक्त बचा है। इस चुनावी गहमागहमी में कौन नेता कहां प्रचार कर रहा है और चुनाव की अन्य गतिविधियां क्या चल रही हैं। इन सभी खबरों को हमने एक जगह लाने की कोशिश की है, जिसे Election Tracker नाम दिया है। आइए जानते हैं आज दिनभर क्या-क्या हुआ...

loksabha election banner

चुनाव आयोग ने मोदी की बायोपिक और नमो टीवी के प्रसारण पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बॉयोपिक ‘मोदी’ की रिलीज पर रोक लगा दी। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों तक नमो टीवी के प्रसारण पर भी रोक रहेगी। चुनाव आयोग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश NaMo TV पर भी लागू होता है, जिसे चुनाव अवधि के दौरान प्रसारित भी नहीं किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें...

लोकसभा चुनाव 2019 में इमरान खान भी चाहते हैं पीएम मोदी की जीत
पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि यदि भारत में हो रहे आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी विजय हासिल करती है, तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता का एक बेहतर मौका हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की बनती है तो वह पाकिस्‍तान के साथ बेघड़क समझौता करने में भयभीत हो सकती है। यह बात उन्‍होंने विदेशी मीडिया के समक्ष कही।
पूरी खबर पढ़ें...

राहुल गांधी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन पत्र 
पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी संसदीय सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी व महासचिव प्रियंका वाड्रा भी मौजूद रहीं। पूरी खबर पढ़ें...

पंजाब में 118 नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
Loksabha Election 2019 में चुनाव आयोग ने पंजाब के 118 नेताओं के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये नेता पिछली बार चुनाव लड़े थे और चुनाव खर्च का ब्‍योरा नहीं दिया था। इन्‍होंने आयोग को पिइस बारे में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया था। इसके बाद आयोग ने इन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया गया है। ये नेता अब तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पूरी खबर पढ़ें...

CM केजरीवाल का विवादित ट्वीट, 'मोदी जी जीते तो पाक में फूटेंगे पटाखे'
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मौसम में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा नरेंद्र मोदी की आम चुनाव में जीत की चाहत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया है- 'पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।' 
पूरी खबर पढ़ें...

भारतीय इतिहास का निर्णायक मोड़ होगा 2019 का चुनाव, अमेरिकी समिति की रिपोर्ट
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं। अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत से विश्लेषक 2019 के चुनाव को भारतीय इतिहास में निर्णायक बिंदु मान रहे हैं। चुनाव में सत्ताधारी भाजपा की वापसी एकदलीय प्रभुत्व के नए युग की वाहक बनेगी। राहुल गांधी विपक्षी नेताओं में सर्वाधिक मजबूत हैं। वह ऐसे परिवार के वंशज हैं, जिससे पहले तीन प्रधानमंत्री बन चुके हैं। फिलहाल एनडीए को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में विपक्ष में कुछ अप्रत्याशित गठबंधन बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.