केरल : वेंगारा सीट से चुनाव लड़ेंगी महिला ट्रांसजेंडर अनन्या, कहा- साबित करेंगे हम भी बन सकते हैं नेता
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ने कहा मैं यहां विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हूं। हम साबित करना चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति नेता भी ...और पढ़ें

तिरुअनंतपुरम, एएनआइ। केरल विधानसभा चुनाव में इस बार एक महिला ट्रांसजेंडर अनन्या कुमारी एलेक्स भी मैदान में उतरने जा रही हैं। वो वेंगारा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हूं। हम साबित करना चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति नेता भी हो सकते हैं। अनन्या कहती हैं, मेरी प्राथमिकताएं महिलाओं और ट्रांसजेंडर की सुरक्षा है।
Ananya Kumari Alex, a transgender woman, is contesting from Vengara constituency in #Kerala polls
I'm the first-ever transgender candidate for assembly polls here. Want to prove transgender persons can be leaders too. My priorities are safety of women&transgender ppl,says Ananya pic.twitter.com/q3LXpp2VEM
— ANI (@ANI) March 22, 2021

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।