Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO सरयू राय के नाम पर साेशल मीडिया में वीडियो वायरल... अपनी तो जैसे-तैसे...आपका क्‍या होगा? Jharkhand Election Result 2019

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Dec 2019 11:53 PM (IST)

    Jharkhand Election Result 2019 भाजपा के बागी सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को हराकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। सरयू हर तरफ चर्चा के केंद्र बने हैं।

    VIDEO सरयू राय के नाम पर साेशल मीडिया में वीडियो वायरल... अपनी तो जैसे-तैसे...आपका क्‍या होगा? Jharkhand Election Result 2019

    रांची, [जागरण स्‍पेशल]। Jharkhand Election Result 2019 झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को उनके गढ़ जमेशदपुर पूर्वी सीट से हराकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे भाजपा के बागी सरयू राय इन दिनों सोशल मीडिया के हीरो बन गए हैं। भाजपा को सत्‍ता से बेदखल करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय के नाम पर व्‍हाटसएप, ट्विटर और फेसबुक पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। यहां एक वीडियो को उनकी जीत का सेलिब्रेशन बताकर लगातार शेयर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वायरल वीडियो में सरयू राय के कद-काठी से मिलता जुलता दिख रहा एक व्‍यक्ति जमकर डांस कर रहा है। अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म लावारिस के गाने अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी...आपका क्‍या होगा जनाब-ए-आली...पर सदी के महानायक की तरह ही स्‍टेप बाय स्‍टेप किए जा रहे इस डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे सरयू राय की जीत से भी जोड़ रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लाइक्‍स मिल चुका है, जबकि इस पर थोक में कमेंट भी किया जा रहा है।

    इधर, सरयू राय ने वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्‍ट में अपने कद-काठी से मिलते-जुलते अनाम कलाकार की खुलकर तारीफ की। उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मेरी जीत के उपरांत एक वीडियो में मेरी कद-काठी से मिलता-जुलता एक व्‍यक्ति एक लोकप्रिय गीत की धुन पर जमकर डांस कर रहा है। इसे मेरा नृत्य समझने की भूल ना करें। इसका श्रेय उस अनाम कलाकार को ही मिले। उस कलाकार को मेरी असीम शुभकामनाएं।

     

    जागरण डॉट कॉम इस वीडियो के सही या गलत होने (प्रमाणिकता) की पुष्टि नहीं करता।