Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Assembly Election 2019: आजसू ने जारी किया घोषणा पत्र, गांव की सरकार का दिया नारा

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 03:43 PM (IST)

    Jharkhand Assembly Election 2019. आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand Assembly Election 2019: आजसू ने जारी किया घोषणा पत्र, गांव की सरकार का दिया नारा

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - झारखंड में भाजपा की सहयोगी पार्टी रही ऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (आजसू) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। पार्टी ने अबकी बार गांव की सरकार का नारा दिया है। रांची में रविवार को पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और अन्य नेता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजसू के घोषणा पत्र के अनुसार आरक्षण की सीमा 73 फीसद तक बढ़ाने का वादा किया है। छात्र हित में स्नातक पास करने के साथ ही प्रत्येक माह 2100 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भरोसा दिया है। स्थानीय नीति पर पार्टी ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि खतियान के आधार पर स्थानीय नीति तय होगी।। पार्टी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का पूरी तरह अनुपालन का भी भरोसा दिया है। घोषणा पत्र में लंबे-चौड़े वादे किए गए हैं। सुदेश महतो ने इस दौरान कहा कि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि अब चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के सामने पूरा क्षितिज है। कहा कि पार्टी अब पांच-छह चरणों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

    झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।