Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kargil Hill Council Polls: 'तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारगिल किसने लूटा', MP जामयांग का गठबंधन पर तंज

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 06:38 AM (IST)

    Kargil Hill Council Polls BJP MP जामयांग ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है क्योंकि उन्होंने यहां विकास कार्यों के लिए कुछ नहीं किया है। जोजिला टनल का पूरा होना मोबाइल टावरों का निर्माण और जल जीवन मिशन की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई। यदि भाजपा (कारगिल) परिषद चुनाव जीतती है तो वह विकास की गारंटी देती है।

    Hero Image
    जामियांग नांग्याल ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा

    जम्मू, एएनआईः 5वें LAHDC कारगिल काउंसिल चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी के लद्दाख से सांसद जामियांग त्सीरिंग नांग्याल ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, वे (कारगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन) कारगिल में कोई विकास कार्य नहीं कर पाए इसलिए वे लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां की जनता जागरूक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal ने कहा कि, 

    वे भाजपा के खिलाफ बातें कहकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है क्योंकि उन्होंने यहां विकास कार्यों के लिए कुछ नहीं किया है। जोजिला टनल का पूरा होना, मोबाइल टावरों का निर्माण और जल जीवन मिशन की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई। यदि भाजपा कारगिल परिषद चुनाव जीतती है तो वह विकास की गारंटी देती है।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर हमलावर बीजेपी सांसद ने शायराना अंदाज में वार करते हुए कहा कि, "तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि कारगिल को किसने लूटा?"