Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़िए- आखिर कैसे बागियों-निर्दलीयों ने हरियाणा में BJP को कर दिया बहुमत से दूर?

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 25 Oct 2019 10:09 AM (IST)

    Haryana Assembly Election Result 2019 एनसीआर की 26 सीटों में दो सीटों में कम से कम पांच ऐसी सीटें हैं जो बागियों और निर्दलीयों की वजह से भाजपा हारी है।

    पढ़िए- आखिर कैसे बागियों-निर्दलीयों ने हरियाणा में BJP को कर दिया बहुमत से दूर?

    गुरुग्राम [आदित्य राज]। Haryana Assembly Election Result 2019: दिल्ली से सटे अतिमहत्वपूर्ण राज्य हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसी के साथ यह भी तय हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party), कांग्रेस (Congress) और जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) तीनों ही दलों को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। जाहिर है अब राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनने जा रही है। अब रुझान/नतीजे सामने आ चुके हैं, ऐसे में साफ जाहिर होता है कि निर्दलीय और बागियों ने ही भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से दूर कर दिया है। दक्षिण हरियाणा की ही कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां पर बागियों की ताकत ने भाजपा प्रत्याशियों को हरा दिया। एनसीआर की 26 सीटों में दो सीटों में कम से कम पांच ऐसी सीटें हैं, जो बागियों और निर्दलीयों की वजह से भाजपा हारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी विधानसभा सीट (Rewari Assembly Seat) पर भी बागी रणधीर सिंह कापड़ीवास के चलते भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव हारे और इस विधानसभा सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव ने जीत हासिल की। दरअसल, इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव को 43535 वोट तो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील यादव को 42183 मत मिले तो निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर सिंह कापड़ीवास को 36510। जाहिर यहां से निर्दलीय रणधीर सिंह ने बगावत कर चुनाव न लड़ा होता तो भाजपा आसानी से यहां से जीत जाती। इस सीट पर जीत का अंतर 1400 वोट से भी कम रहा तो भाजपा के बागी ने 35000 से ज्यादा वोट हासिल किए।

    कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम की बादशाहपुर (Badshahpur Assembly Seat) का रहा, जहां पर निर्दलीय राकेश दौलताबाद ने भाजपा से यह जीत छीन ली। वहीं, फरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट (prithala assembly Seat) से निर्दलीय नयनपाल रावत ने जीत हासिल की। वहीं, नूंह की पुन्हाना सीट भी कांग्रेस इसलिए जीती, क्योंकि  यहां पर निर्दलीय उम्मीवार ने अच्छे खासे मत हासिल किए। 

    सबसे हैरान करने वाली हार तो चरखी दादरी सीट से भाजपा प्रत्याशी बबीबा फोगाट की रही, जिन्हें निर्दलीय ने हराया  और वह भी भाजपा का बागी था। 

    कुलमिलाकर यही सामने आ रहा है कि भाजपा अगर बागियों और निर्दलीयों को साधने में कामयाब हो जाती तो नतीजा कुछ और ही होता और राज्य में भाजपा सरकार बनाने के बिल्कुल करीब होती। कुछ ऐसा ही हाल राज्य की दर्जन भर सीटों पर रहा जहां निर्दलीय और बागी ही भाजपा के लिए मुसीबन बन गए।

    कुछ ऐसा ही हाल भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस का भी रहा। प्रदेश कांग्रेस के बागियों ने भी पार्टी को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इसमें रोचक बात तो यह है कि भाजपा के बागी तो कुल मिलाकर भाजपा के पाले में वापस चले गए, लेकिन कांग्रेस के साथ ऐसी स्थिति नहीं है। उसके एक बागी रानियां सीट से जीते रणजीत सिंह कांग्रेस के साथ जाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं। जाहिर है कि अब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय है। वहीं, कांग्रेस ने भी हार नहीं मानी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार निर्दलीय के साथ जननायक जनता पार्टी के साथ संपर्क में हैं।

    पढ़िए- इस शख्स के साइकिल के टायर में पंचर लगाने से लेकर विधायक बनने का सफर

    Haryana Election Result 2019: हरियाणा में केजरीवाल के योद्धा पस्त, सभी 46 उम्मीदवारों का बुरा हाल

    दक्षिण हरियाणा में 3 सीटें हार कर भी BJP कैसे रही फायदे में, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक