Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा प्रत्‍याशी सुनीता दुग्गल के एचसीएस भाई के बाद अब आइपीएस पति का तबादला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 10:32 AM (IST)

    चुनाव आयोग ने हरियाणा की सिरसा से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्‍याशी के अाइपीएस पति के तबादले का आदेश दिया है। इससे पहले उनके एचसीएस भाई का तबादला कर दिया गया था।

    भाजपा प्रत्‍याशी सुनीता दुग्गल के एचसीएस भाई के बाद अब आइपीएस पति का तबादला

    चंडीगढ़, जेएनएन। सिरसा में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के एचसीएस भाई सुमित कुमार के तबादले के बाद अब चुनाव आयोग की गाज उनके आइपीएस पति पर गिरी है। चुनाव आयोग ने हिसार में एचएपी थर्ड बटालियन में तैनात कमांडेंट आइपीएस राजेश दुग्गल को तुरंत प्रभाव से हिसार और सिरसा से बाहर कहीं दूसरी जगह तैनात करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस राजेश दुग्गल पर कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी ने भाजपा की और से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी सुनीता दुग्गल के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की थी।

    आरोपों के मुताबिक राजेश दुग्गल जहां सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग हिसार से कई पुलिस कर्मियों को चुनाव में सुनीता दुग्गल की मदद करने के लिए सादी वर्दी में सिरसा संसदीय क्षेत्र में भेज रखा है।

    उन पर पुलिस विभाग से लंबी छुट्टी लेने की कोशिश करने के आरोप भी लगे ताकि वह चुनाव में अपनी पत्नी सुनीता दुग्गल की मदद कर पाएं। लगातार शिकायतों के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजेश दुग्गल को हिसार और सिरसा से बाहर दूसरी जगह भेजने के आदेश जारी कर दिए।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप