गोवा विधानसभा चुनाव: आज इन नेताओं की किस्मत होगी EVM में कैद
गोवा के चुनावी मैदान में उतरेे प्रत्याशियों केे भविष्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। करीब 11 लाख वोटर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे।
पणजी (जेएनएन)। गोवा में आज विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। करीब 11 लाख मतदाता यहां पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है। गोवा की मांद्रेम सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की किस्मत भी आज ही ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगी।
मांद्रेम से चुनावी मैदान में पारसेकर
यह चुनाव मुख्यमंत्री पारसेकर की लोकप्रियता और उनके काम का भी इम्तिहान होगा, क्योंकि पिछला चुनाव मनोहर पर्रीकर के चेहरे पर लड़ा गया था और भाजपा को बहुमत मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद पारसेकर को मुख्यमंत्री बनाया गया।
गोवा विधानसभा चुनाव 2017: गोवा की पणजी विधानसभा में डाला रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने वोट
मडगांव से मैदान में हैं कांग्रेस के कामत
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत मडगांव से चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि साल 2007 से 2012 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे कामत के काम और उनके चेहरे को पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने नकार दिया था। कामत इस बार अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी दिखाना चाहेंगे कि राज्य की जनता उन्हें अब भी पसंद करती है और वे अपनी पार्टी को फिर से सत्ता में पहुंचा सकते हैं।
गोम्स को आप ने बनाया सीएम कैंडिडेट
उधर इस बार गोवा में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नई राजनीतिक शक्ति भी चुनावी मैदान में है। आप ने एल्विस गोम्स को अपनी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। गोम्स गोवा में आईजी (जेल) और शहरी विकास सचिव के पद पर रह चुके हैं।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
गोम्स पर घोटालों का आरोप
साल 2016 में वीआरएस लेने से पहले उनके राज्य सरकार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। बता दें कि गोम्स पर मडगांव में 30 हजार स्क्वायर मीटर के एक भूमि घोटाले का आरोप है, हालांकि आम आदमी पार्टी आरोपों को नकारती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।