Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Election Results 2017: कांग्रेस ने 15 तो भाजपा ने जीतीं 13 सीटें, किसी को बहुमत नहीं

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 11 Mar 2017 06:01 PM (IST)

    गोवा में आए विधानसभा सीटों के परिणाम में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।

    Goa Election Results 2017: कांग्रेस ने 15 तो भाजपा ने जीतीं 13 सीटें, किसी को बहुमत नहीं

    नई दिल्ली, जेएनएन। गोवा में बीजेपी-कांग्रेस में करीबी मुकाबला चल रहा है। लेकिन कांग्रेस ने बढ़त बना ली है यहां कांग्रेस ने 15 सीटें तो भाजपा ने 13 सीटें जीत लीं हैं। एनसीपी को 1, एमजीपी को 3, जीएफपी को 3 तथा निर्दलीय ने 3 सीटें जीत लीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में कांग्रेस आगे चल रही है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह राणे पोरियम विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी सरकार के मंत्री दयानंद मांद्रेदकर अपना चुनाव हार गए हैं। दयानंद को गोवा फारवार्ड पार्टी के उम्मीदवार राजेश पालेकर ने हराया है।

    सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर 26/40

    कांग्रेस- 11, भाजपा- 9, अन्य- 6

    सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर 27/40

    कांग्रेस-13, भाजपा-11, अन्य- 3

     सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 23/40

    कांग्रेस- 13, भाजपा- 6 अन्य- 4

    सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 19/40

    कांग्रेस- 8, भाजपा-5, अन्य- 6

    सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर 16/40

    कांग्रेस- 6, भाजपा-5, अन्य 5

    सुबह 9 बजकर 45 मिनट- 14/40

    भाजपा-4, कांग्रेस-6 और अन्य- 4

    सुबह 9 बजकर 30 मिनट- 8/40

    शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे

    सुबह 8 बजकर 50 मिनट- 3/40

    इससे पहले- 

    गोवा में सभी 40 विधानसभा सीटों मतगणना शुरू हो चुकी है। गोवा विधानसभा चुनाव 4 फरवरी को संपन्न हुए मतों की गणना मरगाव और पणजी दोनों जगह साथ साथ की जा रही है।


    इससे पहले गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने आज पीटीआई को बताया कि मतगणना की प्रक्रिया 11 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू होगी और प्रथम परिणाम की घोषणा सुबह 10 बजे तक किए जाने की संभावना है। सभी परिणाम दोपहर दो बजे तक घोषित किए जाने की संभावना है।


    दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा जिलों में 40 सीटों के लिए एकल चरण में हुए मतदान में करीब 82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।