Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zafar Islam: 'मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया, पीएम का जादू सिर चढ़कर बोला', जीत से गदगद बोले जफर इस्लाम

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 03:06 AM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जादू मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिर चढ़कर बोला है और मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेसी नेता झूठी गारंटी दे रहे थे और उन्हें पीएम मोदी की गारंटी की एवज में भारी नुकसान उठाना पड़ा।

    Hero Image
    जीत से गदगद बोले जफर इस्लाम- मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया

     आइएएनएस, नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जादू मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिर चढ़कर बोला है और मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेसी नेता झूठी गारंटी दे रहे थे और उन्हें पीएम मोदी की गारंटी की एवज में भारी नुकसान उठाना पड़ा। जनता-जर्नादन ने फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया है।

    उन्होंने कहा कि अगर मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया तो जनता प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले नेताओं को सबक सिखाएगी, ये फिर साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा मुस्लिम महिलाओं के कल्याण के लिए जो कदम उठाए गए थे, ये उन्हीं का नतीजा है कि मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को समर्थन दिया है।