Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    By-Elections: चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, अब नतीजों का इंतजार

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:39 AM (IST)

    चार राज्यों-पंजाब बंगाल गुजरात और केरल में विधानसभा की पांच सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा। केरल के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक मतदान 70 प्रतिशत को पार कर गया।

    Hero Image
    चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चार राज्यों-पंजाब, बंगाल, गुजरात और केरल में विधानसभा की पांच सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हुआ शांतिपूर्वक चुनाव

    गुजरात, बंगाल और पंजाब में निर्वाचित विधायकों की मृत्यु के कारण एक-एक सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा, जबकि दो विधायकों के इस्तीफे के कारण केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर उपचुनाव हुआ। गुजरात में जूनागढ़ जिले की विसावदर और मेहसाणा जिले की कादी सीट पर शाम पांच बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

    इतना रहा मत प्रतिशत

    केरल के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक मतदान 70 प्रतिशत को पार कर गया। इसी तरह बंगाल की कालीगंज सीट पर 70 प्रतिशत से ज्यादा और पंजाब विधानसभा की लुधियाना पश्चिम सीट पर 51.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    एक को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई

    चुनाव आयोग ने कहा कि गुरुवार को जिन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से एक को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई। चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 1,353 पर वेबकास्टिंग की गई।

    इस सप्ताह की शुरुआत में चुनाव आयोग ने 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था। हाल तक 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाती थी। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी वेबकास्टिंग की जाती थी।

    वेबकास्टिंग इंटरनेट पर किसी घटना के लाइव प्रसारण की प्रक्रिया

    गुरुवार को पंजाब, बंगाल, गुजरात और केरल के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान पहली बार 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की गई। वेबकास्टिंग इंटरनेट पर किसी घटना के लाइव प्रसारण की प्रक्रिया है।