Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EC: शहरी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने को आयोग ने बढ़ाए कदम, लिया यह बड़ा फैसला

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:30 AM (IST)

    मतदान को लेकर शहरी मतदाताओं की अब किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान केंद्र तक सुविधाजनक तरीके से लाने के लिए कई अहम कदम उठाए है। इनमें जो सबसे अहम फैसला है उसमें सभी हाईराइज सोसाइटियों में अब मतदान केंद्र स्थापित होंगे। इतना ही नहीं यदि इनमें 1200 से अधिक मतदाता होंगे तो उनके लिए एक से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

    Hero Image
    सभी हाइराइज सोसाइटियों में बनेंगे मतदान केंद्र (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मतदान को लेकर शहरी मतदाताओं की अब किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। चुनाव आयोग ने उन्हें मतदान केंद्र तक सुविधाजनक तरीके से लाने के लिए कई अहम कदम उठाए है। इनमें जो सबसे अहम फैसला है, उसमें सभी हाईराइज सोसाइटियों में अब मतदान केंद्र स्थापित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी हाइराइज सोसाइटियों में बनेंगे मतदान केंद्र

    इतना ही नहीं, यदि इनमें 1200 से अधिक मतदाता होंगे, तो उनके लिए एक से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यानी उन्हें मतदान के लिए सोसाइटी से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें सोसाइटी में ही सुविधा मिलेगी।

    ध्यान रहे कि बड़े शहरों में यह पाया गया है कि प्रदेश में पड़ने वाले वोट के मुकाबले उस शहर में औसतन 20-30 फीसद तक कम वोट पड़ता है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी राज्यों के राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है।

    हाईराइज सोसाइटियों में मतदान की सुविधा पहले नहीं थी

    साथ ही कहा है कि वे अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दें। आयोग से मुताबिक अभी तक कुछ ही हाईराइज सोसाइटियों में मतदान की सुविधा थी। आयोग ने इसके साथ ही शहरी मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अब मोबाइल जमा काउंटर भी खोलने की सुविधा जुटाने का फैसला लिया है।

    मोबाइल जमा कर मतदान में हिस्सा ले सकेंगे

    जहां मतदाता अब आसानी में मोबाइल जमा कर मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। आयोग ने यह फैसला शहरी मतदाताओं के बीच मतदान न करने के पीछे के कारणों को लेकर कराए गए अध्ययन के बाद लिया है, जिसमें मतदान के लिए लंबा इंतजार और मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा न करने की सुविधा का न होना सामने आया है।

    मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित

    आयोग से जुड़े नियमों के तहत मतदान केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन लेकर जाना प्रतिबंधित है। मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम खोलने में होने वाली दिक्कत व उसके चलते लगने वाली भीड़ से निपटने के लिए आयोग ने एक और अहम कदम उठाया है।

    जिसमें उन्हें दी जाने वाली मतदाता पर्चियों में उनके मतदाता सूची के क्रम संख्या व भाग क्रम को प्रमुखता से मतदाता पर्ची के ऊपर ही प्रदर्शित किया जाएगा।

    मतदाताओं को बूथ तक लाने प्रयास होने चाहिए

    ताकि मतदान के दौरान उनके नाम को मतदाता सूची में आसानी से खोजा जा सके। अब तक पर्चियों में यह ब्यौरा दिया तो जाता था लेकिन वह पर्ची में कहीं एक कोने में दर्ज रहता था। आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें मतदाताओं को बूथ तक लाने के और क्या किया जा सकता है, उस पर भी आयोग मैदानी अमले से राय-मशविरा कर रहा है।