भोजपुर में सातों विधानसभा के लिए बने अलग-अलग सात डिस्पैच सेंटर, यहीं पर मिलेंगे ईवीएम और वीवीपैट
भोजपुर जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं जहां से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवीपैट दिए जाएंगे। चुनाव कर्मियों को सामग्री वितरण और ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जा रही है।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारी को तेजी से जिला प्रशासन के द्वारा पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा डिस्पैच सेंटर का निर्धारण करते हुए वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिले के सातों विधानसभा में संदेश-आरा और बड़हरा विधानसभा के लिए जिला मुख्यालय के तीन अलग-अलग स्थानों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इसके साथ ही चार विधानसभा के लिए अलग-अलग उनके क्षेत्र में ही डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, ताकि चुनाव सामग्रियों को लेने और चुनाव क्षेत्र में ले जाने के दौरान सुविधा हो। मालूम हो इन सभी डिस्पैच सेंटर से एक तरफ जहां पोलिंग पार्टी को ईवीएम और वीवीपैट ले जाने के लिए दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चुनाव कर्मियों को सभी प्रकार की सामग्री का वितरण भी इसी डिस्पैच सेंटर से किया जाएगा।
डिस्पैच सेंटर पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए डीएम तनय सुल्तानिया ने मतदान कार्मिकों के डिस्पैच, वाहनों की पार्किंग, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था एवं अन्य सभी प्रबंध समय पर किए जाएं, ताकि निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम/वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव हेतु अस्थायी स्ट्रांग रूम अविलंब तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया।
नोडल पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग-सह-वरीय कोषागार पदाधिकारी को अपने पर्यवेक्षण में स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डिस्पैच सेंटर पर विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जगदीशपुर, नोडल पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग-सह-वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार समेत सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
विस का नाम | डीस्पैच सेंटर स्थल |
संदेश | बाजार समिति, आरा |
बड़हरा | महाराजा कॉलेज, आरा |
आरा | जैन कॉलेज, आरा |
अगिआंव | रामदहिन मिश्रा प्लस टू उवि, गड़हनी |
तरारी | ब्रह्मर्षि सहजानन्द सरस्वती कॉलेज, बचरी पीरो |
जगदीशपुर | राजकीय पालिटेक्निक कालेज, ककिला जगदीशपुर |
शाहपुर | प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कालेज, बिहिया |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।