Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ECI को नोटिस, कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 01:09 PM (IST)

    देश के चुनावी राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर याचिका दायर की गई है जिसमें इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ यह भी कहा गया है कि यदि आयोग ऐसा करने में असफल रहा तो वे अदालत जाएंगे।

    Hero Image
    कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

     नई दिल्ली, एएनआइ। देश के चुनावी राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर याचिका दायर की गई है जिसमें इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ यह भी कहा गया है कि यदि आयोग ऐसा करने में असफल रहा तो वे अदालत जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम (Assam), केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamilnadu), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और पुडुचेरी (Puducherry) में विधानसभा चुनावों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India, ECI) को गुरुवार को एक नोटिस भेजा गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर व थिंक टैंक सेंटर के चेयरमैन विक्रम सिंह (Vikram Singh) ने  ECI को नोटिस भेजा और उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जो अनिवार्य किए गए कोविड संबंधित प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह नोटिस एडवोकेट विराग गुप्ता के जरिए दायर किया है। इसमें लिखा गया है कि यदि आयोग कार्रवाई करने में असफल रहा तब वे हाई कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि प्रत्येक शख्स को चुनाव संबंधित गतिविधियों में फेस मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है।  

    नोटिस में आगे यह भी जिक्र है कि कई मौकों पर कैंपेनर (campaigners) व उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के दौरान बिना मास्क के देखा गया है। ऐसे फोटोज व वीडियोज इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में आसानी से देखे जा सकते हैं। विक्रम सिंह ने कहा, 'पुरानी कहावत है जैसी राजा वैसी प्रजा। जब  विधायक, सांसद, मंत्री व मुख्यमंत्रियों जैसे VIPs बिना मास्क के दिख रहे हैं तो आम जनता से ऐसी उम्मीद कैसे की जा सकती है।' उन्होंने कहा, 'जब देश VIP नेताओं की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर सकता है तो उन्हें मास्क संबंधित निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए।' 

    नोटिस में यह भी कहा गया है दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने 8 मार्च को कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में मास्क न पहनने वालों पर स्वत: संज्ञान लिया और  DGCA व एयर इंडिया को नोटिस जारी किया।  साथ ही सख्त दिशानिर्देश जारी किए जिसमें सभी यात्रियों के लिए उड़ान के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करने का कड़ा निर्देश दिया विशेषकर मास्क पहनने को लेकर।