Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव में 2.40 लाख से ज्यादा बुजुर्ग कर सकेंगे मतदान, 19085 वोटरों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:16 PM (IST)

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 2.40 लाख से अधिक बुजुर्ग मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 121213 पुरुष और 119446 महिला मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी जिसके तहत उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में 2.40 लाख से अधिक बुजुर्ग कर सकेंगे मतदान

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 2.40 लाख से अधिक बुजुर्ग मतदाता मतदान कर सकेंगे। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद किस आयु वर्ग के कितने मतदाता मतदान करेंगे यह अब साफ हो गया है। इनमें बुजुर्ग पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,21,213 तथा बुजुर्ग महिला मतदाताओं की संख्या 1,19,446 होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान के दिन इन मतदाताओं में से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

    जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान कराने का सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। इसके लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके तहत बीएलओ या सेक्टर पदाधिकारी 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाएंगे।

    अगर वे मतदान केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, या खुद से नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म 12 डी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोस्टल बैलेट के माध्यम ये बुजुर्ग मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।

    60 वर्ष से अधिक उम्र में पुरुष की संख्या अधिक

    जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है। आंकड़े बताते हैं कि इस आयु वर्ग में 1,19,446 महिला, 1,21,213 पुरुष तथा एक थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

    80 वर्ष से अधिक के 19,085 मतदाता

    आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 19,085 मतदाता वोट डाल सकेंगे। वर्ष 2020 में हुए लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 27,155 थी। इस बार इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है।

    234 मतदाताओं की उम्र सौ साल पार

    आंकड़ों के अनुसार जिले में सौ साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 234 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 80 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 154 है। इसी प्रकार 110 साल की उम्र पार कर चुके मतदताओं की संख्या जिले में कुल दो है। इनमें दोनों महिला मतदाता शामिल हैं।

    किस आयु वर्ग के कितने पुरुष व महिला मतदाता

    आयु वर्ग पुरुष मतदाता महिला मतदाता
    60 से 69 वर्ष 78251 75428
    70 से 79 वर्ष 34307 33488
    80 से 89 वर्ष 7800 9222
    90 से 99 वर्ष 775 1154
    100 से 109 वर्ष 80 154
    110 से 119 वर्ष 00 02
    कुल 121213 119446