Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhanjharpur Vidhan Sabha Seat 2025: झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की कहानी में समस्याएं खलनायक

    Jhanjharpur Assembly Seat 2025 यहां बिहार का पहला ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है। मिथिला हाट की बात ही क्या है? इसकी चमक से झंझारपुर को न केवल बिहार में वरन पूरे देश में पहचान मिली है। वर्षों से झंझारपुर को जिला बनाने की मांग उठ रही है। यह अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। सड़कें बनने से आवागमन की परेशानी दूर हुई है।

    By Braj Mohan Mishra Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    ब्रज मोहन मिश्र, मधुबनी। Bihar Vidhan sabha Chunav 2025 / Jhanjharpur vidhan sabha Seat 2025 / Jhanjharpur Assembly Seat 2025: राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा का विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर। यहां विकास के कार्य हुए हैं तो कई समस्याएं अब भी बरकरार हैं। क्षेत्र में तमाम घोषणाओं के साथ निर्माण कार्य चल भी रहे हैं, लेकिन धरातल पर उतरने में अभी समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग मंत्री के क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग नहीं लग सका है, हालांकि बिहार का पहला ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र यहां विकसित हो रहा। क्षेत्र में मिथिला हाट की चमक जरूर दिखती है, जिसने झंझारपुर को पहचान दिलाई है। कुल मिलाकर क्षेत्र में विकास की कहानी तो दिख रही, लेकिन समस्याएं खलनायक के रूप में खड़ी भी हैं।

    क्षेत्र में सड़कें बनने के साथ घर-घर बिजली पहुंची है। आवास व शौचालय योजना का लाभ भी पात्रों को मिला है, लेकिन इसमें घूस देनी पड़ी। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। बलनी मेहत पंचायत में बजरंगबली मंदिर के पास घाट नहीं बन सका है।

    लोगों का कहना है कि इसे लेकर विधायक जी ने वादा किया था। यहां नल-जल योजना धरातल पर नहीं है। मेहत से महरैल तक हजारों एकड़ जमीन जलनिकासी के अभाव में बेकार है। नील गाय, जंगली सूअर और बंदरों का आतंक है। झंझारपुर में सब्जी और फल मंडी की जरूरत है।

    किसी बड़े औद्योगिक यूनिट की स्थापना नहीं हो सकी, हालांकि मेडिकल कालेज का निर्माण अंतिम चरण में है। सबसे महत्वपूर्ण झंझारपुर को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं हो रही। खेतों तक बिजली पहुंचने सहित अन्य योजनाओं को लाभ मिला है।

    झंझारपुर नगर परिषद में बाजार समिति की जर्जर दुकानें और कीचड़ से पटी सड़क पर काम नहीं हो सका है। झंझारपुर औद्योगिक क्षेत्र में कई योजनाओं पर काम चल रहा है। यहां बिहार के पहले ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग फीडर नहीं होने से परेशानी है।

    विधायक फंड से काम की स्थिति

    मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पिछले चार वित्तीय वर्ष में 148 योजनाओं को स्वीकृति मिली। सबसे ज्यादा 2023-24 में 87 योजनाओं के लिए करीब चार करोड़ रुपये मिले। 2021-22 में सात योजनाओं के लिए करीब एक करोड़, 2022-23 में 35 योजनाओं के लिए 3.06 करोड़ और 2024-25 में 19 योजनाओं के लिए करीब 1.54 करोड़ की स्वीकृति मिली।

    लोगों ने जो कहा

    सड़क और बिजली की सुविधा तो ठीक हुई है, मगर आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। सूची में नाम है। कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं, वहां पैसे की मांग होती है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

    बंसी सदाय, कमलदाहा

    शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने की बहुत आवश्यकता है। कई मोहल्लों में शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है। हर घर नल का जल योजना का लाभ सभी को नहीं मिल रहा है।

    आनंद कुमार, संतनगर वार्ड 10, झंझारपुर

    झंझारपुर में आधारभूत संरचना जैसे सड़क, पुल और बिजली आदि के क्षेत्र में काम हुआ है। औद्योगिक क्षेत्र में कई काम हुए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिरों का सुंदरीकरण भी हुआ है।

    प्रशांत गौतम, गंगापुर

    क्षेत्र में काम हुआ है। सड़कें हर जगह बन गई हैं। पुल-पुलिया बन गए हैं। इससे आवागमन में सुविधा है। योजनाओं का भी लाभ मिला है। झंझारपुर में मेडिकल कालेज बन रहा है। इसका भी लाभ मिलने लगेगा।

    शंकर कुमार झा, रहिका

    विधानसभा क्षेत्र : एक नजर में

    बूथ  345
    कुल मतदाता  3,29,970
    महिला 1,56,318
    पुरुष 1,71,064
    थर्ड जेंडर 6
    प्रखंड  झंझारपुर और लखनौर
    कुल पंचायतें 38
    नगर परिषद 1 (झंझारपुर)

    झंझारपुर सभी क्षेत्रों में बढ़ रहा आगे

    लोहना में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 252 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। पांच दशक से बंद पेपर मिल के स्थान पर 'प्लग एंड प्ले' माडल पर आधारित बिहार के पहले ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण शुरू है। नरुआर पंचायत स्थित कुम्मर पोखर पर जैव विविधता पार्क की स्वीकृति मिली है। विदेश्वर स्थान, शांतिनाथ समेत क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों का पर्यटकीय विकास तथा कमला नदी के किनारे 'कमला व्यू प्वाइंट' बन रहा। मेडिकल कालेज और आधुनिक अस्पताल का निर्माण हो रहा। ललित कर्पूरी स्टेडियम के आधुनिकीकरण की स्वीकृति मिली है। झंझारपुर-मोहना मार्ग का चौड़ीकरण हुआ है। कमला नदी पर दो अतिरिक्त पुल की स्वीकृति है। सैकड़ों किमी सड़कें बनी हैं। झंझारपुर नगर पंचायत का नगर परिषद में उन्नयन हुआ है।

    नीतीश मिश्रा, स्थानीय विधायक व उद्योग मंत्री