ओडिशा से अश्विणी वैष्णव, MP से ये चार नेता लड़ेंगे Rajya Sabha चुनाव; BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से चार उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। पार्टी ने डॉ एल मुरुगन उमेश नाथ महाराज माया नारोलिया और बंसी ...और पढ़ें

जेएनएन, भोपाल। Rajya Sabha Elections 2024। राज्यसभा के आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने आज (14 फरवरी) मध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
इन चार उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
पार्टी ने इस बार डॉ एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है।
.jpg)
मध्य प्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्य सभा सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
अश्विणी वैष्णव को ओडिशा से बनाया गया उम्मीदवार
वहीं, ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य सभा भेजने की तैयारी है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि एमपी में कांग्रेस एक सीट पर अपना सदस्य उच्च सदन में भेजने की स्थिति में है। अगर अवश्यकता हुई तो 27 फरवरी को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा और पांच बजे से मतगणना की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।