Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के मंत्री पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने हिमंत बिस्वा सरमा को भेजा नोटिस, 30 अक्टूबर तक मांगा जवाब

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 09:48 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भेजा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 30 अक्टूबर शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

    Hero Image
    असम के सीएम ने छत्तीसगढ़ के मंत्री को लेकर टिप्पणी की थी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान टिप्पणी करने को लेकर नोटिस भेजा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर टिप्पणी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमंत बिस्वा सरमा को नोटिस

    इस मामले में चुनाव आयोग ने असम के मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 30 अक्टूबर शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री सरमा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी।

    यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Polls: 'राहुल गांधी आज तक अयोध्या नहीं गये', हिमंत ने भूपेश पर लगाया सनातन धर्म को कमजोर करने का आरोप

    असम के सीएम ने की थी टिप्पणी

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अकबर को नहीं भेजा गया, तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि अगर एक अकबर कहीं आता है, तो 100 अकबरों को बुलाता है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके उसे विदा करो, नहीं तो माता कौशल्या की धरती अपवित्र हो जाएगी।

    सरमा की टिप्पणी पर क्यों मचा बवाल?

    ऐसा मानना है कि भगवान राम की माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की रहने वाली थीं। साथ ही सरमा ने धर्मांतरण समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आज हमारे प्रिय छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को आए दिन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है और जब कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो भूपेश बघेल जी कहते हैं हम सेक्युलर हैं।

    हिमंत बिस्वा सरमा की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने कवर्धा से अपने उम्मीदवार अकबर के खिलाफ टिप्पणी के लिए असम के सीएम सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर समाज में लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया था।

    यह भी पढ़ेंः 'हिमंता भी कांग्रेसी और मैं भी, उनका और मेरा DNA एक जैसा', असम के मुख्यमंत्री के बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार

    comedy show banner
    comedy show banner