Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक ही एप में बसेगी चुनाव की पूरी दुनिया, ट्रायल शुरू; फटाफट मिलेगी इलेक्शन से जुड़ी सारी जानकारियां

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:00 AM (IST)

    चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां अब आपको एक ही जगह और एक ही एप पर मिल जाएगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए एक अत्याधुनिक एकीकृत एप तैयार किया है। जिसमें चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह जानकारी अब फटाफट मिल सकेगी। आयोग के मुताबिक इस हाईटेक एकीकृत एप को तैयार करने का काम पूरा हो गया है। अभी इस पर ट्रायल चल रहा है।

    Hero Image
    अब एक ही एप में बसेगी चुनाव की पूरी दुनिया, ट्रायल शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मतदाता सूची में अपना नाम खोजना हो या मतदान प्रतिशत और चुनाव से जुड़ी अपनी शिकायत की स्थिति का पता लगाना हो, इसके लिए अब आपको अपने मोबाइल फोन पर अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से जुड़ी जानकारी अब फटाफट मिल सकेगी

    चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां अब आपको एक ही जगह और एक ही एप पर मिल जाएगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए एक अत्याधुनिक एकीकृत एप तैयार किया है। जिसमें चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह जानकारी अब फटाफट मिल सकेगी।

    आयोग के मुताबिक इस हाईटेक एकीकृत एप को तैयार करने का काम पूरा हो गया है। अभी इस पर ट्रायल चल रहा है। साथ ही इसका क्षमता को भी जांचा जा रहा है कि ताकि लांच होने के बाद इसके संचालन में किसी तरह की दिक्कत न पैदा हो।

    ट्रायल का काम पूरा होते ही इस एप को लांच कर दिया जाएगा

    एप पर काम कर रहे अधिकारियों के मुताबिक इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यदि सौ करोड़ मतदाता एक समय में इस पर सर्च करें तब भी यह बेहतर तरीके से काम कर सकें। ट्रायल का काम पूरा होते ही इसे लांच कर दिया जाएगा।

    माना जा रहा है कि जून मध्य तक यह लांच हो सकता है। आयोग के मुताबिक इस विशेष एकीकृत एप में मतदाताओं, राजनीतिक दलों व चुनाव अधिकारियों से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद रहेगी।

    ये काम कर सकेंगे एप से

    साथ ही इनमें अब वोटिंग प्रतिशत, मतदान केंद्रों की जीपीएस लोकेशन, मतदाता सूची, राजनीतिक दलों से जुड़ी जानकारी, पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का ब्यौरा, चुनाव से जुड़ी शिकायतों की स्थिति आदि भी इसके जरिए देखी जा सकेगी।

    चुनाव आयोग ने पहले भी बनाए एप

    गौरतलब है कि अभी आयोग ने मतदान प्रतिशत और चुनावों से जुड़ी शिकायतों आदि के लिए अलग-अलग एप बनाए है। जिन्हें मतदाताओं के लिए एक साथ मोबाइल पर रखना मुश्किल होता है।