गोपालगंज में विधानसभा चुनाव को ले कर्मियों का डाटाबेस तैयार, दिया जाएगा प्रशिक्षण, बाहर से कर्मी बुलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
गोपालगंज जिला निर्वाचन विभाग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। 21520 कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया है जिसमें सरकारी कर्मचारी शिक्षक और बैंक कर्मी शामिल हैं। मतदान और मतगणना के लिए लगभग 15 हजार कर्मी तैनात किए जाएंगे जिन्हें तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर 21,520 कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया है। जिले में संचालित राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंकों व स्कूलों में कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों आदि का डाटा बेस तैयार किया गया है। मतदान व मतगणना कराने सहित प्रशिक्षण देने आदि चुनावी कार्यों के लिए इन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, मतदान कराने के लिए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 2373 मतदान केंद्रों पर मतदान पदाधिकारी, मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, तकनीकी कर्मी व पर्दानशीं पहचान पदाधिकारी के रूप में कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा छह डिस्पैच सेंटरों, एक मतगणना केंद्र और जांच दलों में इन कर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
इससे पहले जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कोषांगों में पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है। जो चुनाव पूर्व तैयारियों से संबंधित अपने कार्य व दायित्व का निवर्हन कर रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले में चुनाव कराने के लिए आवश्यकता के अनुसार कर्मी उपलब्ध हैं। बाहर से कर्मी बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
15 हजार के करीब कर्मी लगेंगे मतदान व मतगणना में
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कराने और मतगणना के लिए करीब 15 हजार कर्मी लगाए जाएंगे। अगर उम्मीदवारों की संख्या अधिक नहीं हुई और एक ही ईवीएम का उपयोग हुआ तो मतदान दल में चार-चार कर्मी ही तैनात होंगे। जिसमें एक पीठासीन पदाधिकारी और पी 1, पी 2 व पी थ्री शामिल हैं।
इनकी जिम्मेवारी मतदान कराने की होगी। उम्मीदवार अधिक होने और एक से अधिक ईवीएम का उपयोग होने पर करीब दो कर्मी प्रत्येक मतदान केंद्र पर अतिरिक्त लगाए जाएंगे। मतगणना में भी काफी संख्या में मतगणना कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतदान कराने में करीब 12 हजार और मतगणना में करीब 3 हजार कर्मी लगेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यों में कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
तीन चरणों में दिया जाएगा कर्मियों का प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव में मतदान और मतगणना कराने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के बाद इन्हें कुल तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पहले व दूसरे चरण में जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर इन्हें ईवीएम व वीवीपैट से मतदान व मतगणना कराने का प्रशिक्षण देंगे।
इसके बाद तीसरे चरण में डिस्पैच सेंटरों पर अंतिम प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग दी जाएगी। उधर, जिला निर्वाचन विभाग ने करीब 15 हजार कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की है। विशेषज्ञों व जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर इन कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए खुद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कहते हैं अधिकारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को जिले में संपन्न कराने को लेकर कर्मियों का डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। इन कर्मियों को प्रारूप नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराया गया है। इससे कि बैंक खाता व आइएफसी कोड आदि में गड़बड़ी होने पर वे सही करा सकें।
डा. शशि प्रकाश राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।