Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Polls 2023: 'छत्तीसगढ़ में घबराई हुई है भाजपा', कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी के घोषणापत्र को बताया 'नकलची'

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 03:54 PM (IST)

    कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र को नकलची करार दिया और कहा कि जो लोग चुनावी गारंटी की आलोचना कर रहे थे वे अब खुद गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर धान खरीद की कीमतें यह तमाम चीजें कांग्रेस के चुनावी वादे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में घबराई हुई है।

    Hero Image
    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो: @INCIndia)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र को 'नकलची' करार दिया और कहा कि जो लोग चुनावी गारंटी की आलोचना कर रहे थे, वे अब खुद गारंटी देने का वादा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा का घोषणापत्र

    भाजपा ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, महिलाओं को सालाना 12,000 एवं 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। इसके अतिरिक्त भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भी वित्तीय सहायता देने की बात कही।

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कल भाजपा अपना घोषणापत्र लेकर आई, जो लोग रेवड़ी और हमारी गारंटी की आलोचना करते थे, वो खुद गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। भाजपा का घोषणापत्र 'नकलची घोषणापत्र' है।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को सालों तक अंधेरे में रखा', अमित शाह ने शिवपुरी में जमकर साधा निशाना

    क्या कुछ बोले जयराम रमेश?

    जयराम रमेश ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर, धान खरीद की कीमतें यह तमाम चीजें कांग्रेस के चुनावी वादे हैं। जब राहुल गांधी ने कर्नाटक में गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था तब उन्होंने (भाजपा) इसकी भारी आलोचना की थी और अब वे 'मोदी की गारंटी' के बारे में बात कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'वो काले हो या पीले...', सिंधिया के काला कौआ वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार; बोले- सब जानते हैं क्या सौदा किया

    उन्होंने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में घबराई हुई है और उसकी हार निश्चित है। साथ ही उन्होंने इस ओर इशारा किया कि भाजपा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दो ओबीसी मुख्यमंत्रियों को निशाना बना रही है। दोनों राज्यों में वे मुद्दाविहीन है, क्योंकि कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाएं सफल रही हैं और लोगों ने उनका स्वागत किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner