Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election 2025: छह विधानसभा क्षेत्रों पर 18 उड़नदस्ता टीमें रखेंगी कड़ी नजर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गोपालगंज में जिला निर्वाचन विभाग ने 18 उड़नदस्ता दलों का गठन किया है। ये दल आदर्श आचार संहिता का पालन कराएंगे और मतदाताओं को प्रलोभन देने से रोकेंगे। जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जाएगी और सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

    Hero Image
    छह विधानसभा क्षेत्रों पर 18 उड़नदस्ता टीमें रखेंगी कड़ी नजर

    जागरण संवददाता, गोपालगंज। जिले में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही जिला निर्वाचन विभाग ने 18 उड़नदस्ता दलों का गठन कर दिया है। इसमें एक-एक जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी, एक वरीय पुलिस अफसर और हथियारबंद जवानों को शामिल किया गया है। जिले में छह विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे व हथुआ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन उड़नदस्ता दल तैनात किए गए हैं। इन उड़नदस्ता दलों के अधिकारी मुख्य रूप से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए वोटरों को प्रलोभन के लिए अवैध रूप से राशि, मादक द्रव्य या अन्य सामग्री वितरण पर रोक लगाने की कार्रवाई करेंगे। इससे संबंधित सूचना मिलने पर संबंधित स्थल पर पहुंचकर छापेमारी करेंगे और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

    सूचना देनेवाले की जानकारी नहीं की जाएगी सार्वजनिक

    जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित उड़नदस्ता दल के अधिकारी अभी से ही अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। ये सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों पर नजर रखे हुए हैं। संभावित उम्मीदवारों व उनके प्रमुख समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से निगरानी की जा रही है। उड़नदस्ता दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि वोटरों को प्रलोभन के लिए अवैध रूप से राशि, मादक द्रव्य या अन्य सामग्री वितरण से संबंधित कोई भी सूचना आम लोग दे सकते हैं। हर हाल में उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।

    साथ ही सूचना मिलने पर त्वरित एक्शन लेकर मौके पर छापेमारी की जाएगी। इसके अलावा उड़नदस्ता दल के अधिकारी सूचना मिलने और शंका होने पर जिले से गुजर रहे वाहनों की तलाशी भी ले सकते हैं। इस संबंध में उड़नदस्ता टीम में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

    25 चेकपोस्ट के माध्यम से रखी जाएगी आने-जाने वाले पर नजर

    बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान के दो दिन पहले तक 25 चेकपोस्ट के माध्यम से जिले में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस बीच जिले में प्रवेश करनेवाले सभी वाहनों की जांच की जाएगी। ताकि मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोका जा सके।

    इन स्थानों को मतदान के दिन पूर्ण रूप से सील रखा जाएगा। इस बीच किसी भी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। जिला व पुलिस प्रशासन ने चुनाव के दौरान सीमावर्ती सूबे के अन्य जिलों व यूपी के जिलों की सीमा को सील करने का प्लान तैयार किया है।

    कुल 25 जगहों पर अंतर जिला और अंतरराज्यीय सीमा चिह्नित किया गया है। इसमें 11 जगहों पर अंतरराज्यीय और 14 जगहों पर अंतर जिला की सीमा शामिल है। अंतर जिला और अंतरराज्यीय सीमा होकर चुनाव में मतदान को प्रभावित करने या मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, हथियार, अन्य मादक पदार्थ आदि की तस्करी और अधिक नकदी के आवागमन पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

    यूपी के देवरिया व कुशीनगर जिले से सटी है जिले की सीमा बिहार-यूपी सीमा से जुड़े कुचायकोट, गोपालपुर, कटेया, भोरे, हथुआ व विजयीपुर थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा मतदान के दिन सील की जाएगी। यह सीमा यूपी राज्य के देवरिया व कुशीनगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई है। वहीं, मीरगंज, हथुआ, फुलवरिया, मांझा, बरौली, जादोपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अंतर जिला सीमा भी मतदान के दिन सील की जाएगी। यह सीमा समीप के सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले हैं।

    सीमावर्ती जिलों के साथ होगी बैठक

    जिला व पुलिस प्रशासन की अंतर जिला और अंतरराज्यीय सीमा पर पैनी नजर रखने के लिए सीमावर्ती सिवान जिले के साथ-साथ यूपी के कुशीनगर व देवरिया जिले के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ इंटरस्टेट ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन के तहत आयोजित की जाएगी। जिसमें विशेष रूप से सिवान व गोपालगंज की सीमा और यूपी की सीमा के रास्ते शराब, हथियार, अन्य मादक पदार्थ आदि की तस्करी रोकने और अधिक नकदी लेकर चलने वालों की जांच करने पर सहमति बनाई जाएगी।

    सात स्थानों पर बनेगा उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट जिला उत्पाद विभाग की टीम भी कुल सात जगहों पर अपना चेकपोस्ट बनाएगी। विशेष रूप से बिहार-यूपी के बॉर्डर पर ये चेकपोस्ट बनेंगे। जिससे कि जिले में शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर चुनाव के दौरान पूर्ण रूप से रोक लग सके। जिला उत्पाद विभाग ने चेकपोस्ट बनाने के लिए स्थल भी चयनित कर लिए हैं। इसमें पुराने चेकपोस्ट के अलावा अन्य स्थल भी शामिल हैं।