Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले आज से शुरू होगा विधानसभावार भ्रमण

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:50 PM (IST)

    सिवान जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़ी से चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के लिए 11 सितंबर से विधानसभावार भ्रमण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। 2908 मतदान केंद्रों पर पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    आज से जिले में शुरू होगा विधानसभावार भ्रमण

    जागरण संवाददाता, सिवान। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गई है। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने चुनाव से संबंधित अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ हीं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से 11 सितंबर से विधानसभावार भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित एएमएफ से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

    समीक्षा के दौरान निरोधात्मक कार्रवाई, शस्त्र सत्यापन, भेद्यता मानचित्रण, एएमएफ की स्थिति, मतदान केंद्रों एवं सीएपीएफ आवासन पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अपने अनुमंडलीय क्षेत्र का क्षेत्र भ्रमण कर आगामी समीक्षा बैठक हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगी।

    सभी 2908 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की हो उपलब्धता

    बैठक में डीएम ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए गठित जिला स्तरीय कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रत्येक कोषांग के कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2908 मतदान केंद्र हैं। ऐसे में सभी बुथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, साइनेज एवं हेल्प डेस्क जैसी मूलभूत सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर सुविधा की कमी स्वीकार्य नहीं होगी।

    इसके अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर भी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और एएमएफ व्यवस्था की फुलप्रूफ तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया। स्कूलों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की सुविधाओं की उपलब्धता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को स्कूलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करने तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    कर्मियों के प्रशिक्षण पर दिया गया विशेष बल

    जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य में संलग्न कर्मियों के कुशल प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप हो। तत्पश्चात प्रशिक्षण कैलेंडर एवं आवश्यक प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर कर्मियों को निर्धारित कर्तव्यों एवं मानकों के अनुरूप सूक्ष्म जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि चुनाव कार्य का सफल एवं निर्वाध संपादन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार

    जिलाधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु प्रखंडवार स्वीप गतिविधियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान को कार्य रूप देने का दायित्व सौंपा गया।

    उन्होंने कहा कि जेंडर रेशियो बढ़ाना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इसके लिए बीएलओ, जीविका दीदी, विकास मित्र तथा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सक्रिय कर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य करना होगा। इसके लिए महिला कॉलेज तथा अन्य क्षेत्रों में जागरूकता अभियान तेज करने को कहा ताकि लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाया जा सके।