योगेंद्र चंदोलिया ने आप उम्मीदवार के खिलाफ हाई कोर्ट में डाली याचिका, नामांकन में गलत जानकारी देने का आरोप
भाजपा प्रत्याशी चंदोलिया ने आप प्रत्याशी के नामांकन में शैक्षणिक योग्यता छिपाने का आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। करोल बाग से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशेष रवि के खिलाफ याचिका डाली है। भाजपा प्रत्याशी चंदोलिया ने आप प्रत्याशी के नामांकन में शैक्षणिक योग्यता छिपाने का आरोप लगाया है।
योगेंद्र चांदोलिया ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विशेष रवि पर आरोप लगाया है कि रवि द्वारा साल 2013, 2015 के चुनावी हलफनामे में उनके द्वारा दी गई शैक्षिक योग्यता अलग-अलग हैं। मैंने इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है।
बता दें कि करोल बाग सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। करोल बाग से विशेष रवि आम आदमी पार्टी की टिकट पर तीसरी बार मैदान में हैं।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आनी वाली करोलबाग विधानसभा सीट का गठन 1993 में हुआ था। 1993 में यहां सबसे पहले चुनाव में भाजपा के एसपी रतवाल ने कांग्रेस की सुंदरवती नवल प्रभाकर को हरा कर जीत हासिल की थी। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रवि यहां से विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं।
इस बार करोलबाग में आम आदमी पार्टी ने फिर से विशेष रवि को खड़ा किया है। वहीं उनके सामने भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया और कांग्रेस प्रत्याशी गौरव धनक खड़े हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।