Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur Election Result 2020: सुल्तानपुर माजरा से AAP प्रत्याशी मुकेश कुमार अहलावत जीते

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 03:57 PM (IST)

    Sultanpur Election Result 2020 आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत जीत गए हैं। उन्होंने कुल 48840 वोट हासिल किए हैं।

    Sultanpur Election Result 2020: सुल्तानपुर माजरा से AAP प्रत्याशी मुकेश कुमार अहलावत जीते

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sultanpur Election Result 2020 LIVE: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर नतीजे सामन आ चुके हैं। इस सीट पर आप प्रत्याशी मुकेश कुमार अहलावत ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग ने भी अपनी वेबसाइट पर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मुकेश कुमार अहलावत जीत गए हैं। उन्होंने कुल 48840 वोट हासिल किए हैं। 8 फरवरी को हुए चुनाव में इस सीट पर कुल 1,11,932 मतदाताओं ने अपना मत दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सीट दिल्‍ली पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा होने के अलावा यह इलाका दिल्‍ली के पुराने बसे क्षेत्रों में गिना जाता है। इस क्षेत्र को 1993 में विधानसभा घोषित किया गया। शुरुआत से ही यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां के पहले चुनाव में कांग्रेस के जय किशन ने जीत हासिल की। उन्‍होंने जनता दल के दिग्‍गज नेता नंदराम बागरी को हराया। जय किशन कांग्रेस के ऐसे इकलौते नेता हैं जो इस सीट से लगातार 3 बार और कुल 4 बार विधायक चुने गए। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार विधायक हैं। कहा जाता है कि मुगलकाल के दौरान यह एक छोटा सा गांव था, जहां से दिल्‍ली सल्‍तनत के सुल्‍तान कभी कभी गुजरा करते थे। ऐसे में इस गांव को सुल्‍तानपुर नाम दे दिया गया। एनसीआर क्षेत्र में आने के बाद दिल्‍ली सरकार ने इस इलाके को विकसित कराया।

    वर्ष 2015 में आप के उम्‍मीदवार संदीप ने कांग्रेस प्रत्‍याशी जयकिशन को परास्‍त किया था। लेकिन इस बार आप ने संदीप की जगह मुकेश कुमार अहलावत को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला भाजपा के रामचंद्र चावडि़या और कांग्रेस के जयकिशन से है। इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। इस सीट पर हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस के जयकिशन एक बार फ‍िर चुनावी मैदान में हैं।