Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motinagar Delhi Assembly Election Result 2020 Live: आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी शिव चरण गोयल को जीत

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 10:49 AM (IST)

    मोतीनगर सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी शिव चरण गोयल ने जीत दर्ज कराई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Motinagar Delhi Assembly Election Result 2020 Live: आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी शिव चरण गोयल को जीत

    नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क।  मोतीनगर से आम आदमी प्रत्‍याशी शिव चरण गोयल को 14 हजार वोटों से जीत हासिल हुई है। इस बारे में चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, लगभग तमाम सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है। बता दें कि 8 फरवरी को हुए मतदान में इस सीट पर कुल 112394 इतने वोट पड़े। इसके अनुसार मतदान का फीसद  61.81 रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट पर था कड़ा मुकाबला

    इस सीट पर भाजपा के सुभाष सचदेवा,  आम आदमी पार्टी के  शिव चरण गोयल व कांग्रेस के रमेश कुमार पोपली के बीच कड़ा  मुकाबला रहा। वर्ष 1972 में गठित मोती नगर विधानसभा सीट नई दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर अस्‍पताल और जनरल स्‍टोर्स के अलावा यहां की चर्चित मोतीनगर मार्केट भी है। यहां के प्रमुख इलाकों में पूर्वी पंजाबी बाग, कीर्ति नगर और मानसरोवर गार्डन हैं। इन पॉश इलाकों के साथ यहां एक भी अनधिकृत कॉलोनी नहीं है।

    पूरे मतगणना के दौरान ऐसे थे अपडेट्स :

    - आम आदमी पार्टी प्रत्‍याशी शिव चरण गोयल को मिली जीत

    - शिवचरण गोयल आये मतगणना केंद्र पर

    - पहले किए गए अपडेट के अनुसार, भाजपा को 5914 वहीं आम आदमी पार्टी को 7819 और कांग्रेस को मात्र 343 वोट मिले। 

    - रमेश पोपली-  कांग्रेस 141 

    शिव चरण गोयल-  आप 4071 

    सुभाष सचदेव-  भाजपा 2832 

     - दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझान में जहां आम आदमी पार्टी आप आगे दिखाई दे रही है।

     -  50 से अधिक सीटों के साथ आप सरकार भी बनती नजर आ रही है। 

    नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर 21 हजार पुलिस, होमगार्ड और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सुरक्षा का आलम यह है कि मतगणना केंद्र से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर ही बेरिकेड लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस कदर सख्ती बरती जा रही है कि मतगणना केंद्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बता दें कि अब तक सभी 21 मतगणना केंद्रों पर शांति से मतगणना हो रही है।

    पढ़ें-Delhi Election Result LIVE : रोहिणी से BJP के विजेंद्र गुप्ता पीछे,शाहीन बाग में बीजेपी आगे