Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: जानिए- अंबेडकर विधानसभा सीट से AAP विधायक अजय दत्त के बारे में

Delhi Election 2020 आम आदमी पार्टी के अंबेडकर नगर सीट से विधायक अजय दत्त अपने परिवार में पहले ऐसे शख्स हैं जो राजनीति में आए हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 02:41 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 02:41 PM (IST)
Delhi Election 2020: जानिए- अंबेडकर विधानसभा सीट से AAP विधायक अजय दत्त के बारे में
Delhi Election 2020: जानिए- अंबेडकर विधानसभा सीट से AAP विधायक अजय दत्त के बारे में

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के अंबेडकर नगर सीट से विधायक अजय दत्त अपने परिवार में पहले ऐसे शख्स हैं, जो राजनीति में आए हैं।

loksabha election banner

विधानसभा क्षेत्र - अंबेडकर नगर (48)

 विधायक - अजय दत्त

 राजनीतिक दल - आम आदमी पार्टी

 शिक्षा - एमबीए

 प्रोफाइल - अंबेडकर नगर विधानसभा से वर्ष 2015 में पहली बार विधायक बने अजय दत्त के परिवार से पूर्व में काेई राजनीति में नहीं था। अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद वह आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने। इससे पहले वह बेंगलुरु स्थित एक आइटी कंपनी में डायरेक्टर थे। अजय दत्त के परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चे हैं। वह दो भाई हैं।

 कुल पोलिंग स्टेशन- 140

 कुल मतदाता- 1,56,507

 पुरुष मतदाता- 83,659

 महिला मतदाता- 72,828

 अन्य- 20

 (20 दिसंबर 2019 तक के आंकड़े)

  उपलब्धियां -

 - हादसों का सबब बने चुके बीआरटी मार्ग को तुड़वाकर दुरुस्त कराया व यू-टर्न बनवाकर जाम से निजात दिलाई।

 - खानपुर वार्ड में पानी की लाइन डलवाकर घर-घर पानी पहुंचवाया।

 - खानपुर वार्ड की अनधिकृत कॉलोनी में सीवर की लाइन डलवाई, इससे 25 हजार लोगों को राहत मिली।

 - 25 साल पूर्व घोषित हुए 200 बेड के जिस अस्पताल का काम बंद पड़ा था उसका काम शुरू कराकर 200 की बजाए 600 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया।

 - दक्षिणपुरी, मदनगीर, पुष्प विहार, खानपुर जेजे-कॉलोनी में सुरक्षा के मद्देनजर गेट लगवाए, इससे चोरी व छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगी।

 - क्षेत्र में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए व चार मोहल्ला क्लीनिक बनवाए।

 - क्षेत्र के एक हजार से ज्यादा लोगों को दिल्ली सरकार की योजना के तहत तीर्थ यात्रा कराई।

 - जाटव चौपाल व गुर्जर चौपाल का निर्माण कराया, जबकि वाल्मीकि चौपाल का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।

 - कोर्ट राेड, दुर्बल राय मार्ग, वाल्मीकि मार्ग पर पहली बार स्ट्रीट लाइटें लगवाई।

 - स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र में ट्राली वाली डस्टबिन बांटी व क्षेत्र में 25 हजार पौधे लगवाए।

 जनता ने कहा- ऐसा हो हमारा विधायक

 - क्षेत्र के लोगों केे बीच रहे

 - पढ़ा लिखा हो व जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान कराए

 - विकास कार्यों में किसी तरह को भेदभाव न करे

 - क्षेत्र व समस्याओं के बारे में बारीकी से जानकारी हो

 - लोगों से रायशुमारी करें और प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता से निदान कराए

 - क्षेत्र के लोगों से अच्छा व्यवहार करें, झूठे वादे न करे

दावों का पोस्टमार्टम

 वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में अंबेडकर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े व दूसरे नंबर पर रहे अशोक कुमार चौहान ने अजय दत्त के दावों का खारिज करते हुए कहा -

 - पीपल चौक खानपुर से महिला मंडल तक सड़क का निर्माण सिर्फ कागजों में हुआ।

 - पांच साल बाद भी अंबेडकर नगर विधानसभा में बन रहा अस्पताल शुरू नहीं हो सका।

 - क्षेत्र में सड़के टूटी हुई हैं व अतिक्रमण के कारण बुरा हाल है।

 - सीवर लाइन चाेक हैं जिसके कारण क्षेत्र की गलियों में गंदा पानी भरा रहता है।

 - जनता की राय -

 सीसीटीवी कैमरे लगने से क्षेत्र में अापराधिक वारदातों में वाकई कमी आई है। दिल्ली सरकार की इस योजना से आम जन के साथ बहन-बेटियों की सुरक्षा में काफी मदद मिली है। - राकेश कुमार 

बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए दिल्ली सरकार की योजना काफी अच्छी है। गरीब बेसहारा, जो कभी तीर्थ दर्शन के लिए नहीं जा पाते थे सरकार ने उन्हें भी तीर्थ दर्शन कराए। - बलजीत सिंह 

पहले तबियत खराब होने पर उपचार कराने में काफी परेशानी होती थी लेकिन मोहल्ला क्लीनिक खुलने से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या खत्म हो गई है। - अशोक गुप्ता 

युवा प्रतिभाओं को उभारने के लिए दिल्ली सरकार जो योजना चला रही हैै। उससे युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। अब युवाओं को प्रतिभा को प्रदर्शन करने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है। - इशांक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.