Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2020: खाने के शौकीन योगेंद्र चंदोलिया फिटनेस का भी रखते हैं खास ध्यान

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 02:55 PM (IST)

    Delhi Election 2020 करोल बाग से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चांदोलिया हेल्दी भोजन के साथ ही नियमित व्यायाम भी करते है।

    Delhi Election 2020: खाने के शौकीन योगेंद्र चंदोलिया फिटनेस का भी रखते हैं खास ध्यान

    नई दिल्ली, प्रियंका दुबे मेहता। Delhi Election 2020: दिल्ली में मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और प्रत्याशियों ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। ऐसे में भागदौड़ के बीच खान-पान के साथ ही व्यायाम का रूटीन बिगड़ा हुआ है। करोल बाग से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि वह फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। इसके लिए वह हेल्दी भोजन करने के साथ ही नियमित व्यायाम भी करते हैं। लेकिन फिलहाल चुनावी भागदौड़ में सिर्फ एक बात का ध्यान है और वह है कि कैसे यह सियासी जंग फतह की जाए। मैदान में किस तरह से बाजी मारनी है। बस इस बात को केंद्र में रखकर सभी गतिविधियां हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेंद्र के मुताबिक उनकी सक्रियता और लोगों से मिलने-जुलने की गतिविधियां उन्हें अब तक फिट रखे हुए थीं, लेकिन अब डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि उन्हें शुगर की समस्या है, इसलिए फिटनेस का एक रूटीन बनाएं और खानपान पर विशेष ध्यान दें। ऐसे में वह योजना बना रहे हैं कि चुनावी भागदौड़ के बाद अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देंगे। फिलहाल व्यायाम की कमी वह पदयात्राओं से पूरी कर रहे हैं।

    गोलगप्पे और चाउमीन है कमजोरी : योगेंद्र का कहना है कि उन्हें खाने का शौक है। वह इंडियन से लेकर चाइनीज तक बड़े चाव से खाते हैं। भारतीय स्ट्रीट फूड के शौकीन योगेंद्र के सामने चाउमीन आ जाए तो और कुछ नहीं देखते। गोलगप्पे भी उनकी कमजोरी हैं। उन्हें मीठा भोजन मना है, लेकिन वह इस समय रोजाना करीब दो किलो मिठाई खा रहे हैं।

    परिवार के लिए नहीं मिल पाता समय : योगेंद्र आदत के मुताबिक सुबह जल्दी उठते हैं और निकल जाते हैं। उनका कहना है कि इस चुनावी माहौल में परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात ही नहीं हो पा रही है। चुनाव के बाद वह परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे।

    लिनन और कॉटन पहनना है पसंद : योगेंद्र का कहना है कि हालांकि वह भौतिक आडंबर से दूर सादगी भरा जीवन पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें कपड़ों का बहुत शौक हैं। साफ-सुथरे व ग्रेसफुल परिधान पहनते हैं। उन्हें कॉटन व लिनन के हल्के रंग के जैकेट, शर्ट और कुर्ते पहनना पसंद है। जूतों का वह विशेष ध्यान रखते हैं। फंक्शनल कपड़ों में बंद गले का कोट और स्टाइलिश शेरवानी भी पसंद है। मौका मिलने पर वह पगड़ी भी बांध लेते हैं।

    यात्राओं का शौक : योगेंद्र को यात्राओं का शौक है। वैसे तो उन्हें धार्मिक यात्रा ज्यादा पसंद है, लेकिन देश-विदेश के ऐतिहासिक स्थल देखने का चाव भी रखते हैं। खासतौर पर रेल यात्रा उन्हें बेहद पसंद है। क्रिकेट देखने का शौक था लेकिन सट्टेबाजी जैसी घटनाओं ने उनका मोहभंग कर दिया है।