Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narayan Dutt Sharma Profile : AAP से विधायक नारायण दत्त शर्मा, इस बार BSP से लड़ रहे चुनाव

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2020 05:10 PM (IST)

    नारायण दत्त शर्मा बदरपुर विधानसभा सीट (Badarpur Assembly Seat) से विधायक हैं। साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में नारायण दत्त शर्मा आम आदमी पार्टी(AAP) के उम्‍मीदवार थे।

    Narayan Dutt Sharma Profile : AAP से विधायक नारायण दत्त शर्मा, इस बार BSP से लड़ रहे चुनाव

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। नारायण दत्त शर्मा बदरपुर विधानसभा सीट (Badarpur Assembly Seat) से विधायक हैं। साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में नारायण दत्त शर्मा आम आदमी पार्टी(AAP) के उम्‍मीदवार थे। हालांकि, अब नारायण दत्त शर्मा आप को छोड़ बहुजन समाज पार्टी(BSP) में शामिल हो गए हैं। नारायण दत्त शर्मा इस बार बसपा की सीट पर बदपुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायण दत्त शर्मा ने 2013 में भी बदरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए। हालांकि, 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में नारायण दत्त शर्मा 47,583 वोटे के भारी अंतर से जीते थे। उन्‍हें कुल 94242 वोट मिले थे।

    जन्मतिथि 15 दिसंबर 1972
    पद विधायक
    परिवार पत्नी लक्ष्मी देवी और एक बेटी, दो बेटे
    शिक्षा 12वीं पास
    संपत्ति 61.78 लाख
    व्यवसाय स्व-रोजगार
    पति/पत्नी का व्यवसाय गृहिणी

    बदरपुर विधानसभा सीट पर इस बार नारायण दत्‍त शर्मा का सामना आप के राम सिंह नेताजी, भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस के प्रमोद कुमार यादव से होगा। अब देखना है कि बदरपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में कौन बाजी मारता है।