Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2020: कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा कर रहे थे AAP उम्मीदवार का प्रचार, पार्टी से निलंबित

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:03 AM (IST)

    Delhi Assembly Election 2020 कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

    Delhi Election 2020: कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा कर रहे थे AAP उम्मीदवार का प्रचार, पार्टी से निलंबित

    नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। महाबल मिश्रा पर आरोप है कि वह विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से  निलंबित कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है। बता दें कि महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर द्वारका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है कि महाबल  मिश्रा पार्टी में होते हुए भी आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार विनय मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार रहे हैं। 

    गौरतलब है कि महाबल के बेटे विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे। वह द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। बताया जा रहा है कि मिश्रा बेटे को जिताने के लिए काम कर रहे हैं। महाबल मिश्रा कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वह पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद और द्वारका विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं। इससे पहले 1997 में वह निगम पार्षद भी रहे। विनय मिश्रा भी यूथ कांग्रेस के नेता रहे हैं। विनय मिश्रा 2013 में विधायक का चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए थे।

    महाबल 2019 में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। बावजूद इसके अचानक उनके बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पहले कहा जा रहा था कि विनय मिश्रा ने पिता की जानकारी के बगैर आप में शामिल हुए हैं, लेकिन जैसे ही चुनावी सरगर्मियां तेज हुई, महाबल बेटे के प्रचार में जुट गए। आरोप है कि कई कांग्रेसियों को उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करा दी। कांग्रेस ने इस बात की शिकायत पार्टी आलाकमान से की तो तत्काल प्रभाव से महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner