Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2020: नामांकन में 2 दिन शेष, कभी भी जारी हो सकती है BJP की अंतिम सूची

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 09:32 PM (IST)

    Delhi Assembly Election 2020 विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। अभी तक 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं हुआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Election 2020: नामांकन में 2 दिन शेष, कभी भी जारी हो सकती है BJP की अंतिम सूची

    नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दूसरी सूची आज देर रात तक या फिर सोमवार तक आ सकती है। 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी की थी शेष 13 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। दरअसल नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द जारी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल भी है। अकाली दल और भाजपा गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से उपचुनाव जीते थे। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा भी भाजपा से गठबंधन कर कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है। अभी इन दोनों दलों से गठबंधन को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं होने की वजह से प्रत्याशियों की सूची आने में देरी की वजह बताई जा रही है।

    बता दें कि भाजपा पंजाब के साथ ही दिल्ली में भी अकाली के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है। पिछले विधानसभा चुनावों में राजौरी गार्डन, हरिनगर, कालकजी और शाहदरा सीट अकाली दल को मिली थीं। इसमें से हरिनगर को छोड़कर अन्य सीटों पर अकाली उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरे थे।

    इस बार अकाली इन सीटों के साथ ही मोतीनगर और रोहताश नगर सीट भी मांग रही थी। भाजपा ने इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, लेकिन शेष चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी इस बार तीन सीट अकालियों को देना चाहती है। यह भी संभव है कि एक सीट पर भाजपा नेता को अकाली कोटे से मैदान में उतारा जाए।

    इन सीटों पर अभी नहीं घोषित हुए हैं उम्मीदवार

    नई दिल्ली, दिल्ली कैंट, कस्तूरबा नगर, महरौली, संगम विहार, बुराड़ी, सीमापुरी, कृष्णा नगर और नांगलोई जाट, राजौरी गार्डन, हरिनगर, कालकजी और शाहदरा सीट।