Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह ने केजरीवाल को कराई अपने कामों की गिनती, बदले में मांगा- 'शीशमहल' का हिसाब

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:01 PM (IST)

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में नवनिर्मित कामकाजी महिला छात्रावास सुषमा भवन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने मोती बाग के माडर्न एनिमल केयर फैसिलिटी का भी वर्चुअल अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल सरकार अपने कामों का हिसाब दे हम तो अपना हिसाब दे रहे हैं।

    Hero Image
    कामकाजी महिला छात्रावास 'सुषमा भवन' का के उद्धाटन के दौरान महिला को चाबी सौंपते अमित शाह।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लक्ष्मी बाई नगर में नवनिर्मित कामकाजी महिला छात्रावास 'सुषमा भवन' का शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उद्धाटन किया। साथ ही उन्होंने मोती बाग के माडर्न एनिमल केयर फैसिलिटी का भी वर्चुअल अनावरण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामकाजी महिला छात्रावास का नामकरण पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर किया गया है। अमित शाह ने कहा कि सुषमा स्वराज एनडीए 1 और एनडीए 2 के दौरान मंत्री थीं और कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला। उन्हें विदेश मंत्री या स्वास्थ्य मंत्री से ज्यादा विपक्ष की प्रखर नेता के तौर पर याद किया जाएगा।

    कांग्रेस का लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ उजागर

    सुषमा स्वराज ने विपक्ष नेता के तौर पर कांग्रेस के लाखों करोड़ के भ्रष्टाचार को संसद में उजागर किया। लोकतंत्र का इतिहास में जब भी विपक्ष के नेता की उत्कृष्ट भूमिकाओं का उदाहरण दिया जाएगा, सुषमा स्वराज का नाम जरूर लिया जाएगा।

    केजरीवाल पर हमला बोला

    गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल को जबाव देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के कामों को गिनाया। उन्होंने कहा आप सरकार (AAP Government) इसमें से एक तिहाई काम को भी झुठला दे, फिर हमारे कामों के आस-पास भी नहीं पहुंच सकेंगे।

    'शीशमहल का हिसाब दें'

    अमित शाह ने कहा अभी यह लिस्ट पूरी नहीं है, चुनाव अभियान शुरू होने पर मैं पूरी लिस्ट के साथ मैदान में उतरूंगा। हम तो अपना हिसाब दे रहे हैं, अब जरा केजरीवाल जी अपने 45 करोड़ के शीशमहल का भी हिसाब दिल्ली की जनता को दें। ये वो लोग हैं, जो कहते थे कि हम नई तरह की राजनीति शुरू करेंगे। बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner