Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: 'पूरा परिवार चुकाता है ग्लैमरस दिखने वाली राजनीति की कीमत'

Delhi Election 2020 ब्लैक कॉफी फिल्मों के साथ किताबें पढ़ना भी है आतिशी को पसंद फिटनेस पर देती हैं खास ध्यान।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 09:01 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 12:45 PM (IST)
Delhi Election 2020: 'पूरा परिवार चुकाता है ग्लैमरस दिखने वाली राजनीति की कीमत'
Delhi Election 2020: 'पूरा परिवार चुकाता है ग्लैमरस दिखने वाली राजनीति की कीमत'

नई दिल्ली/गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। Delhi Election 2020: बाहर से ग्लैमरस दिखने वाली राजनीति अंदर से कितनी अलग होती है, इसका अंदाजा उसी को होता है, जो इस क्षेत्र में आता है। यह मानना है दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप की प्रत्याशी आतिशी का। वह कहती हैं कि केवल नेता ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार इसकी कीमत चुकाता है। आतिशी कहती हैं कि इस क्षेत्र में आने के बाद उनके शौक और जीवनशैली सब कुछ बदल गया है। वह स्कूल से लेकर कॉलेज तक थियेटर सोसाइटी की अध्यक्ष रही हैं। वे बढ़चढ़ कर थियेटर में हिस्सा लेती थीं। हालांकि राजनीति में आने से थियेटर छूट जरूर गया है, लेकिन इस शौक को आज भी उन्होंने बरकरार रखा है। अब वे चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ नाटकों का निर्देशन करती हैं, वे बच्चों को थियेटर भी सिखाती थीं, लेकिन अब समय नहीं मिलता।

loksabha election banner

सोने का भी नहीं मिलता समय : आतिशी कहती हैं कि उन्हें सोने का इतना शौक है कि जब भी मौका मिले वे सो जाती थीं। लेकिन अब उन्हें न वक्त ही नहीं मिलता है। उन्हें तो यह भी याद नहीं कि पिछली बार कब दिन में वह सोई थीं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान वह घरेलू कार्यों से मुक्त रहती हैं, यह जिम्मेदारी इस बीच परिवार के अन्य सदस्य उठाते हैं।

फिटनेस को तरजीह : आतिशी के दिन की शुरुआत अमूमन कुछ ऊर्जा एकत्र करने से होती है। इसके लिए सुबह की सैर, ट्रेडमिल, क्रॉस फिटनेस ट्रेनर का सहारा लेती हैं। अभी कुछ दिनों से यह कमी दिनभर की पदयात्राओं से पूरी हो रही है। फिटनेस के लिए संगीत उनका सबसे बड़ा साथी है। उन्होंने अपने फोन में फिटनेस के लिए अलग से प्ले लिस्ट बना रखी है। एक घंटे नौ मिनट की लिस्ट में नए से लेकर पुराने व देशभक्ति के जोश भरने वाले गाने हैं।

एक्शन व थ्रिलर फिल्मों का शौक : आतिशी को खाली समय में फिल्में देखना पसंद है। वह एक्शन, एडवेंचर और मार्वल कॉमिक्स टाइप की फिल्में देखती हैं। एवेंजर्स, सुपरमैन, बैटमैन जैसी फिल्में उनकी पसंदीदा हैं। समय मिलने पर फोन पर वह वेबसीरीज व फिल्में फोन पर ही देख लेती हैं। थकान भरे दिन का अंत वह आज भी कुछ समय फिल्में व टीवी सीरियल देखकर करती हैं। उनका कहना है कि जब वह अपने भतीजे और भतीजी से मिलती हैं तो उनकी सारी थकान गायब हो जाती है।

किताबें हैं साथी : फिल्मों के अलावा आतिशी किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। ह्यूमन साइकोलॉजी, दर्शन और थ्रिलर की किताबों में काफी रुचि है, ज्यादा अंग्रेजी किताबें पढ़ती हैं। उनके पसंदीदा लेखक रॉबर्ट रडलिंग हैं।

संकोची स्वभाव की हैं : भले ही आतिशी सभाओं में हुंकार भरती हों, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में वे काफी सौम्य, शांत और शर्मीली हैं। वे कहती हैं कि वे अकेले बैठना और वॉक पर जाना ही पसंद करती हैं, लेकिन राजनीति में इसका उलट होता है। आमतौर पर बहुत नजदीकी दोस्तों और परिवार के अलावा किसी से ज्यादा बातचीत करने में संकोच करती हैं।

ब्लैक कॉफी और हेल्दी डाइट : ब्लैक कॉफी आतिशी की कमजोरी है। उनके दिन की शुरुआत और अंत एक कप ब्लैक कॉफी से होता है। खाने का बेहद ध्यान रखती हैं, सुबह स्प्राउट्स, फल, और चीला लेती हैं, लेकिन इन दिनों उनका दिन चाय और समोसे पर गुजर रहा है।

तनाव मुक्ति के लिए विपश्यना: काम के दबाव और तनाव से भरी जीवनशैली में तनाव से निजात पाने के लिए हर छह से आठ महीने में एक बार वह विपश्यना में दस से पंद्रह दिन का समय बिताती हैं। इसके बाद तरोताजा होकर फिर से काम में जुट जाती हैं। आतिशी कहती हैं कि इससे उन्हें बहुत सुकून मिलता है। यह गतिविधि फोकस करने में सहायक साबित होती है।

ये भी पढ़ें:

Delhi Assembly Election 2020 : मतदाताओं की चुप्पी से बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें

Delhi Election 2020 : चुनावी भागदौड़ में भी आशीष सूद रखते हैं फिटनेस का ख्याल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.