'ईडी की 'तथाकथित' छापेमारी एक डकैती थी' जांच एजेंसी पर भड़के सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा कि ईडी की तथाकथित छापेमारी एक डकैती थी। मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए। इसके बावजूद ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना ले लिया कि सोना कहां से खरीदा गया था यह सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

रायपुर, ऑनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि ईडी अधिकारियों ने बुधवार को विनोद वर्मा के ठिकानों पर तलाशी ली थी।
'तथाकथित' छापेमारी एक डकैती
ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद वर्मा ने कहा कि ईडी की 'तथाकथित' छापेमारी एक डकैती थी। मेरे घर में जो भी सामान मौजूद था, मैंने उसके सबूत, दस्तावेज और सूत्र दिए, फिर भी ईडी को लगा कि सूत्र स्पष्ट नहीं हैं।
मैंने अपने घर से बरामद सोने के सभी बिल पेश कर दिए हैं।फिर भी, ईडी ने यह कहते हुए सारा सोना ले लिया कि सोना कहां से खरीदा गया था यह सत्यापित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है। वे IPC और CrPC को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।
#WATCH ईडी की 'तथाकथित' छापेमारी एक डकैती थी। मेरे घर में जो भी सामान मौजूद था, मैंने उसके सबूत, दस्तावेज़ और सोर्स दिए। फिर भी ईडी को लगा कि सूत्र स्पष्ट नहीं हैं: विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार, रायपुर https://t.co/1sjptPrhyL pic.twitter.com/h89ysUg0Bv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
कांग्रेस का निशाना
वहीं, विनोद वर्मा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा था। सीएम भूपेश बघेल ने अपने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। बघेल ने एक्स पर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।