Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh CM Candidate: छत्तीसगढ़ में किसको सीएम बनाएगी भाजपा? दावेदारों में रमन सिंह के अलावा ये नाम हैं आगे

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 12:45 PM (IST)

    Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Who is BJP CM Candidate in Chhattisgarh अभी तक के रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है।अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व आईएएस व भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होंगे।

    Hero Image
    Who is BJP CM Candidate in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री ?

     डिजिटल डेस्‍क, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम के 12 बजे तक के रुझानों में भाजपा 54 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस महज 34 सीटों पर लीड कर रही है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व आईएएस व भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होंगे।

    ये हैं प्रबल दावेदार

    बता दें कि सामान्य वर्ग से चार बड़े चेहरों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का  नाम आता है।

    अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी से बड़े चेहरों में बिलासपुर सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और युवा नेता ओपी चौधरी का नाम आता है।

    प्रदेश में लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री की भी मांग होती रही है । ऐसे में अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग से प्रदेश में बड़े चेहरे में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी व युवा नेता में पूर्व मंत्री केदार कश्यप का नाम पहले आता है।

    अनुसूचित जाति(एससी) वर्ग से पार्टी के पास ज्यादा विकल्प नहीं है इस वर्ग से फिलहाल पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले का नाम आता है। हालांकि, इस बार भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा। 

    यह भी पढ़ें - 'मोदी जी के मन में MP और एमपी के मन में मोदी हैं', फिर सीएम बनने के सवाल पर क्‍या बोले शिवराज सिंह

    यह भी पढ़ें - Assembly Election Result 2023: 'सनातन का विरोध देश को स्‍वीकार नहीं', आचार्य प्रमोद ने बताए कांग्रेस की हार के ये दो कारण