Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP Leader Murder: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में BJP नेता की हत्या, मतदान से तीन दिन पहले नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 08:55 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शनिवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता वोट मांगने के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे जहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक का नाम रतन दुबे बताया जा रहा है।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भाजपा नेता की हत्या। (सांकेतिक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शनिवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता वोट मांगने के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की हत्या

    मृतक का नाम रतन दुबे बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वह कोसलनार से जनपद सदस्य और पंचायत सदस्य थे। नारायणपुर में पहले चरण में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा।

    यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ED की लगातार कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, कहा- छवि बिगाड़ने की कोशिश

    घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा बल

    माना जा रहा कि चुनाव से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर लोगों के बीच दहशत पैदा करने का काम किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, जहां से शव को कब्जे में लेकर नारायणपुर जिला मुख्यालय रवाना हो गए।

    पहले भी हो चुकी है इस तरह की हत्या

    इससे कुछ दिनों पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी में नक्सलियों ने भाजपा नेता बिरजूराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को हथियारों से लैस नक्सलियों ने अंजाम दिया था। बता दें कि 2009 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नक्सलियों ने ठीक इसी तरह भाजपा के उम्मीदवार दरबार सिंह की हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Polls: छत्तीसगढ़ में मतदान के दिन मिलेगा अवकाश, वेतन काटने पर कार्रवाई; विभाग ने जारी किया आदेश

    comedy show banner
    comedy show banner