Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Polls 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंतर्कलह, डिप्टी CM और बलरामपुर विधायक के बीच बढ़ी तकरार

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 10:46 AM (IST)

    डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह पर निशाना साधा है। सिंह देव ने कहा कि वह 90 में से एक सीट की जिम्मेदारी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पार्टी जीते या हारे इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल विधायक ने एक समय में उप मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनसे विधायक की जान को खतरा है।

    Hero Image
    डिप्टी CM और बलरामपुर विधायक के बीच बढ़ी तकरार

    रायपुर, एएनआई। साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सबसे पुरानी पार्टी एकता दिखाने की कोशिश में लगी है, लेकिन फिर भी इसमें आंतरिक संघर्ष चल रहा है, जो इसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसी बीच उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह के बीच के तनावपूर्ण संबंधों की आंच तेज होने लगी है।

    'एक सीट से लेना-देना नहीं'

    हाल ही में एक सभा में टीएस सिंह देव ने दो साल पुरानी घटना को याद किया, जिसमें रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी सीएम ने दावा किया था कि उनको उपमुख्यमंत्री ने जान का खतरा है। ऐसे में टीएस सिंह देव ने कहा कि वह 90 सीटों में से एक सीट की जिम्मेदारी नहीं ले सकते और उन्होंने खुद को विधायक बृहस्पति सिंह के पार्टी अभियानों से खुद को दूर करने के अपने इरादे का संकेत दे दिए हैं।

    इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से एक सीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उस एक सीट पर पार्टी की जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"

    टीएस सिंह देव पर लगाए थे गंभीर आरोप

    2021 में, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से मौजूदा विधायक बृहस्पत सिंह ने कथित तौर पर सिंह देव पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे पूरे प्रदेश विधानसभा में हलचल मच गई थी और सीएम बघेल सरकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी।

    हालांकि, बाद में बलरामपुर विधायक ने माफी मांगते हुए दावा किया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना या बदनाम करना नहीं था। उस मामले को याद करते हुए बृहस्पत सिंह के खिलाफ सिंह देव ने नाराजगी जाहिर की।

    विधायक बृहस्पत सिंह ने दी प्रतिक्रिया

    हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बृहस्पत सिंह ने कहा कि बाबा साहेब (डिप्टी सीएम) को राज्य में सरकार बनाने का जिम्मा सौंपा गया है, टिकट वितरण पर उनका एकमात्र अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ''बाबा अकेले नहीं हैं, फैसला आलाकमान, सीएम बघेल के साथ-साथ जनता भी करेगी।"

    आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची के बारे में बात करते हुए बृहस्पत सिंह ने कहा कि इसे राहुल गांधी के राज्य दौरे के बाद जारी किया जाएगा।

    बीजेपी प्रत्याशी पर बृहस्पत सिंह का आरोप

    गौरतलब है कि रामानुजगंज सरगुजा क्षेत्र की उन 14 सीटों में से एक है, जहां से टीएस सिंह देव भी आते हैं। यह आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट है, जिस पर भाजपा ने पहले ही वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम को प्रत्याशी बना दिया है।

    यहां तक कि बृहस्पत सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, "बीजेपी शासन के दौरान छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रहे रामविचार नेताम ने नक्सलियों को हथियार खरीदने के लिए पैसे दिए हैं।