Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: सीएम भूपेश ने महात्मा गांधी को किया नमन, बोले- बापू ने जो अलख जगाई वह आज भी कर रही प्रेरित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 06:34 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने कहा कि गांधी जी ने सबकी अच्छी सेहत के लिए कई प्रयोग किए इसलिए हमने सार्वभौम स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिता दी है। छत्तीसगढ़ में 2019 में गांधी जयंती के दिन से ही कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग का एलान करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई थी।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर उन्हें नमन किया है।

    महात्मा गांधी के देश के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की। उन्होंने देश में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की थी, छत्तीसगढ़ सरकार उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोधन न्याय योजना

    छत्तीसगढ़ में सुराजी गांव योजना शुरू कर नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को नये रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बने गौठान अब आजीविका केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालकों और ग्रामीणों से गोबर और गोमूत्र खरीदा जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आधार मिला है।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश ने बायो-एथेनॉल प्रदर्शन संयंत्र का किया लोकार्पण, टीएस सिंहदेव भी रहे मौजूद

    क्या कुछ बोले भूपेश बघेल?

    बघेल ने कहा कि गांधी जी ने सबकी अच्छी सेहत के लिए कई प्रयोग किए इसलिए हमने सार्वभौम स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिता दी है। छत्तीसगढ़ में 2019 में गांधी जयंती के दिन से ही कुपोषण के खिलाफ निर्णायक जंग का एलान करते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके फलस्वरूप प्रदेश के 2.65 लाख बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं। लगभग डेढ़ लाख महिलाएं एनीमिया से बाहर आ गई हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

    उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से भी हम अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। 

    बघेल ने महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी की यादें आज भी जीवंत हैं। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में उनके कंडेल आने की खबर ने ही किसानों को जीत दिला दी थी। गांधीजी के छत्तीसगढ़ आगमन ने महिलाओं, विद्यार्थियों, सफाई कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों को नई ऊर्जा से भर दिया था।

    यह भी पढ़ें: आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन, 321 लोगों ने अंगदान के लिए कराया पंजीयन

    उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्य-अहिंसा, समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव की जो अलख जगायी वह आज भी प्रेरित कर रही है। बघेल ने कहा कि गांधीजी के दिखाए रास्तों पर चलते हुए हम ‘नया छत्तीसगढ़‘ गढ़ेंगे और उनके ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करेंगे।