Chhattisgarh Elections 2023: 'राजभवन के जरिए सब कुछ नियंत्रित करना चाहती है BJP', CM भूपेश बघेल ने साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। बघेल का कहना है कि बीजेपी सिर्फ राजभवन के जरिए सब कुछ नियंत्रित करना चाहती है और यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। जबकि 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है।

एएनआई, रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। लेकिन उससे पहले ही प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला।
BJP पर बरसे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी सिर्फ राजभवन के जरिए सब कुछ नियंत्रित करना चाहती है और यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।
सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
सीएम बघेल ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी के सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व दिखा रहा है, जबकि प्रदेश का नेतृत्व पूरी तरह से कायम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजभवन के जरिए प्रदेश की सत्ता को कंट्रोल करना चाहती है। जो लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “...BJP just wants to control everything through Raj Bhavan and this is disadvantageous for democracy...” pic.twitter.com/i8YyxUko5a
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 11, 2023
यह भी पढ़ेंं- MP Assembly Election : 'उम्मीद नहीं थी सिंधिया परिवार कांग्रेस को धोखा देगा', चुनाव प्रचार के दौरान बोले दिग्विजय सिंह
17 नवंबर को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। जबकि 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।