Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election Result 2023: चुनावी खर्च मामले में अरुण वोरा सबसे आगे, खर्च किए 26 करोड़; जानिए भूपेश और अन्य नेताओं का हिसाब

    CG Election Result 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का हिसाब किताब निर्वाचन व्यय लेखा में प्रस्तुत करना होता है। निर्वाचन व्यय लेखा में अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिले की तिथि से लेकर मतगणना तक खर्च की गई राशि का हिसाब किताब प्रस्तुत करना होता है। व्यय लेखा अलग-अलग चरण में प्रस्तुत करना है। चुनावी खर्च के मामले में दुर्ग शहर प्रत्याशी अरुण वोरा सबसे आगे है।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 08 Dec 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    CG Election Result 2023: चुनावी खर्च मामले में अरुण वोरा सबसे आगे, खर्च किए 26 करोड़

    जेएनएन, दुर्ग। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का हिसाब किताब निर्वाचन व्यय लेखा में प्रस्तुत करना होता है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने मतदान से पहले 15 नवंबर तक चुनाव में किए खर्च का ब्योरा निर्वाचन व्यव लेखा में प्रस्तुत किया है। खर्च करने के मामले में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा सबसे आगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन व्यय लेखा में अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिले की तिथि से लेकर मतगणना तक खर्च की गई राशि का हिसाब किताब प्रस्तुत करना होता है। व्यय लेखा अलग-अलग चरण में प्रस्तुत करना है। फिलहाल प्रत्याशियों ने 17 नवंबर को हुए मतदान से पहले की तिथि 15 नवंबर तक चुनाव में किए खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत किया है।

    अरुण वोरा सबसे आगे

    जिसके मुताबिक दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने 26,91,341 रुपये खर्च किया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने 18,60,409 रुपये खर्च किया है। विधानसभा क्षेत्र पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 22,86,235 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल 20,49,761 रुपये और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी से चुनाव लड़ने वाले अमित जोगी ने 5,32,200 रुपये खर्च किया है।

    इन नेताओं ने किया इतना खर्च

    दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने 1629477 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने 23,32,252 रुपये खर्च करना बताया है।भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय ने 25,45,708 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 25,70,314 रुपये व्यय किया है। इसी तरह वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने 26,42,234 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने 19,10,723 रुपये व्यय किया है। विधानसभा क्षेत्र अहिवारा से भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने 14,74,997 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे ने 16,62,863 रुपये व्यय किया है।

    प्रत्याशियों ने चुनाव के दौरान किस-किस मद में कितनी राशि खर्च की है इसका बिल भी प्रस्तुत किया है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों को चुनावी व्यय लेखा मतगणना समाप्ति के एक माह तक प्रस्तुत करना होता है।