CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में AAP को मिली करारी शिकस्त, पांच हजार से भी कम मिले वोट; भारी पड़ा NOTA
CG Election Result 2023 आप के 53 उम्मीदवारों में से पांच ने छत्तीसगढ़ में 5000 से अधिक वोट हासिल की है। जबकि नौ निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रायपुर (CG Election Result 2023)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के 53 उम्मीदवारों में से पांच ने छत्तीसगढ़ में 5,000 से अधिक वोट हासिल की है। जबकि नौ निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों को नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प से भी कम वोट मिले। पार्टी ने दूसरी बार किस्मत आजमाई थी।
पांच हजार से भी कम मिले वोट
.jpg)
चुनाव आयोग के अनुसार इसके उम्मीदवारों को राज्य में पड़े कुल वोटों का 0.93 प्रतिशत वोट मिले। 2018 में पार्टी ने राज्य के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से 85 पर उम्मीदवार उतारे थे और उन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। तब पार्टी का वोट शेयर 0.87 फीसदी था। इस बार पार्टी 53 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, लेकिन उनमें से केवल पांच ही 5,000 से अधिक वोट हासिल करने में सफल रहे, कितने उम्मीदवारों की चुनावी जमानत जब्त हुई, इसका डेटा चुनाव आयोग द्वारा अभी तक साझा नहीं किया गया है।
भानुप्रतापपुर सीट से करना पड़ा रहा हार का सामना
आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी 15,255 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें भानुप्रतापपुर सीट से लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। 5,000 से अधिक वोट पाने वाले अन्य चार उम्मीदवार संतराम सलाम (अंतागढ़), बालू राम भवानी (दंतेवाड़ा), खड़गराज सिंह (कवर्धा) और जसवीर सिंह (बिल्हा) हैं। चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, केशकाल, साजा, आरंग, रामानुजगंज, लुंड्रा और कुनकुरी में आप उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।