Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: बस्तर को रेलमार्ग की आस... भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तीखे सवालों से कांग्रेस परेशान

    बस्तर में अपना खोया जनाधार दोबारा पाने मां दंतेश्वरी की नगरी से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल बस्तर से बाहर के नेता तीखे सवालों से खासे परेशान हो रहे हैं। बस्तर-राजधानी से रेलमार्ग से कब तक जुड़ेगा? नगरनार स्टील प्लांट किसके हाथ रहेगा? राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन कब बनेगा जैसे सवाल सामने आते ही परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता असहज हो रहे हैं।

    By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 04:36 AM (IST)
    Hero Image
    बस्तर को रेलमार्ग की आस... भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तीखे सवालों से कांग्रेस परेशान (फाइल फोटो)

    रायपुर, जेएनएन। बस्तर में अपना खोया जनाधार दोबारा पाने मां दंतेश्वरी की नगरी से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल बस्तर से बाहर के नेता तीखे सवालों से खासे परेशान हो रहे हैं। बस्तर-राजधानी से रेलमार्ग से कब तक जुड़ेगा? नगरनार स्टील प्लांट किसके हाथ रहेगा? राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन कब बनेगा, जैसे सवाल सामने आते ही परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता असहज हो रहे हैं। पत्रकारवार्ता में बस्तर के इन मुद्दों पर सवाल उठते ही नेता अगल-बगल ताकते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवर्तन यात्रा के बस्तर के संभागीय मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता में जब तक वे अपनी बात रखते रहे, सब कुछ ठीक चला लेकिन जैसे ही इन मुद्दों से जुड़े सवाल सामने आए, सभी भाईसाहब हाथ जोड़कर निकल लिए।

    जब टिकट के लिएपकड़े पर्यवेक्षक के पैरसरकार के कामकाज का आम जनता व पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल के एक कांग्रेसी विधायक को पर्यवेक्षक बनाकर दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भेजा, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदार पर्यवेक्षक को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य समझकर उनके पास पहुंच गए। 

    दावेदारों ने अपना बायोडाटा भी साथ रखा था। एक महिला दावेदार ने पर्यवेक्षक को अपना बायोडाटा देने के साथ ही उनका चरण स्पर्श भी किया। पर्यवेक्षक महोदय भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और बिना कुछ बोले-बताए कमरे में चले गए।

    इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ सीनियर नेताओं ने बताया कि ये स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नहीं सरकार के कामकाज की जानकारी लेने पहुंचे पर्यवेक्षक हैं। यह सुनते ही सभी दावेदार एक दूसरे से कहने लगे कि पहले ठीक से पता क्यों नहीं किया।