Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: पहले चरण की 20 सीटों पर रजिस्ट्रेशन आज से, आयोग जारी करेगा नोटिफिकेशन; गुणा-गणित में जुटे दल

    CG Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है।

    By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    CG Election 2023: पहले चरण की 20 सीटों पर रजिस्ट्रेशन आज से, आयोग जारी करेगा नोटिफिकेशन; गुणा-गणित में जुटे दल

    रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, उनमें भाजपा ने सभी सीटों प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित हो सकती है। पहले चरण में 20 सीटों पर 39 लाख 23 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर; तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला संभव

    सीटों में सिर्फ एक पर भाजपा

    पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है।

    पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ व मिजोरम में सबसे पहले

    छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रि या शुरू की जा रही है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 150 पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी।

    बस्तर और दुर्ग संभाग का भूगोल

    बस्तर संभाग में देश के धुर नक्सल प्रभावित जिले हैं। पिछली बार चुनाव में यहां गोलाबारी की घटनाएं भी हुई थीं। संभाग से सभी जिलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल किया गया है।

    यहां रहस्यमयी अबूझमाड़ सहित 4400 वर्ग किमीटर में फैले घनघोर जंगल व यह क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र से घिरा है। दुर्ग संभाग के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है। इनमें 60 प्रतिशत हिस्सा वन आच्छादित क्षेत्र हैं।

    प्रथम चरण के चुनाव पर एक नजर 

    • कुल सीट-20
    • कुल बूथ -5,303
    • समाज-आदिवासी बहुल
    • बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119
    • दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151
    • कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270

    छत्तीसगढ़ में चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

    • निर्वाचन कार्य-प्रथम चरण- द्वितीय चरण
    • अधिसूचना का प्रकाशन- 13 अक्टूबर-21 अक्टूबर
    • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-20 अक्टूबर-30 अक्टूबर
    • नामांकन पत्रों की संविक्षा-21 अक्टूबर-31 अक्टूबर
    • नाम वापसी की तिथि-23 अक्टूबर-2 नवंबर
    • मतदान की तिथि- 7 नवंबर- 17 नवंबर
    • मतगणना की तिथि-3 दिसंबर-3 दिसंबर
    • पहले चरण में मतदान-20 सीटों पर, 5,303 मतदान केंद्रों में
    • दूसरे चरण में मतदान-70 सीटों पर, 18,808 मतदान केंद्रों में

    पहले चरण में 20 सीटों पर यहां होगा मतदान

    • बस्तर जिला- बस्तर (एसटी),चित्रकोट (एसटी),जगदलपुर
    • बीजापुर जिला-बीजापुर (एसटी)
    • दंतेवाड़ा जिला- दंतेवाड़ा (एसटी)
    • सुकमा-कोंटा (एसटी)
    • नारायणपुर जिला-नारायणपुर (एसटी)
    • कोंडागांव जिला-केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी)
    • कांकेर जिला-अंतागढ़ (एसटी),भानुप्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी)
    • दुर्ग संभाग में 08 सीट
    • राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव,डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी)।
    • कबीरधाम-कवर्धा,पंडरिया
    • खैरागढ़-खैरागढ़

    20 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या

            विधानसभा क्षेत्र-पुरुष-महिला- कुल मतदाता

    1.  अंतागढ़-82,757-85,059-1,75,965
    2.  भानुप्रतापर-88,512-87,445-2,02,826
    3.  कांकेर-98,549-1,04,275-1,82,245
    4. केशकाल-87,161-95,082-2,06,304
    5.  कोंडागांव-91,044-97,473-1,88,520
    6. नारायणपुर-92,030-98,639-1,90,672
    7. बस्तर-81,184-86,449-1,67,635
    8. जगदलपुर-98,778-1,07,144-2,05,953
    9. चित्रकोट-83,471-93,959-1,77,432
    10. दंतेवाड़ा-90,084-1,02,237-1,92,323
    11. बीजापुर-81,426-87,557-1,68,991
    12. कोटा-78,283-88,069-1,66,353
    13. मोहला मानपुर-82757-85059-167818
    14. खुज्जी-101976-100655-191270
    15. डोंगरगांव-101976-100655-202631
    16. राजनांदगांव-105600-104044-211407
    17. डोंगरगढ़-110158-109400-209648
    18. खैरागढ़-164687-166717-219558
    19. कवर्धा-157649-158493-331407
    20. पंडरिया-134871-131299-316412

    पहले चरण के मतदान के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। -रीना बाबा साहेब कंगाले, सीईओ, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय

    यह भी पढ़ें- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ को 55 दिन में मिलेगी नई सरकार, दिवाली के पहले और बाद में मतदान