Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2018 : मतदान में छत्तीसगढ़ देश के सबसे साक्षर राज्य को दे रहा टक्कर

    By Hemant UpadhyayEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 08:26 PM (IST)

    CG Election 2018 छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकार्ड 76.44 फीसद मतदान हो चुका है

    CG Election 2018 : मतदान में छत्तीसगढ़ देश के सबसे साक्षर राज्य को दे रहा टक्कर

    रायपुर। मताधिकार के प्रयोग के मामले में 71 फीसद साक्षरता वाला छत्तीसगढ़ देश के सबसे साक्षर राज्य केरल को टक्कर दे रहा है। महज 18 वर्ष पहले अस्तित्व में आए इस राज्य के लोगों ने मतदान के मामले में देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां 77 फीसद से अधिक मतदान हुआ था। इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी पुस्र्षों के अधिक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मौजूदा विधानसभा चुनाव में राज्य में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को रिकार्ड 76 फीसद मतदान हुआ था। पहले चरण में जिन 18 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें 12 बस्तर संभाग और छह राजनांदगांव जिले की है। इनमें से अधिकांश धुर नक्सल प्रभावित हैं। कोंटा और बीजापुर जैसी धुर नक्सल प्रभावित सीटों पर भी इस बार पहले की तुलना में अधिक मतदान हुआ है। 2013 में इन सीटों पर 75.86, 2008 में 67.14 और 2003 में 65.68 फीसद मतदान हुआ था।

     

    छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी चुनाव हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ तो मध्यप्रदेश से ही बना है। इसके बावजूद दोनों राज्यों के मतदान में अभी तक काफी अंतर है। एमपी में पिछली बार केवल 72 व राजस्थान में 75 फीसद मदान हुआ था।  अभी मप्र और राजस्‍थान में मतदान होना है।

    छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड और उत्तराखंड भी अस्तित्व में आए थे। 18 वर्षों में झारखंड में तीन और उत्तराखंड में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। दोनों राज्यों में अब तक 66 फीसद से अधिक मतदान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में 2017 में हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत 65 फीसद रहा। इन दोनों ही राज्यों में मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी पुस्र्षों से अधिक है।

    राजनीतिक रूप से सबसे दमदार माने जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग मतदान के मामले में फिसड्डी हैं। इन राज्यों में मतदान का आंकड़ा बमुश्किल 60 फीसद के करीब पहुंच पाया है।