Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चार बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, जानें अंबिकापुर से किसे मिला टिकट

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 01:40 PM (IST)

    CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चार बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चार बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान

    डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चार बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों का नाम एलान कर दिया है। इन नामों के साथ ही बीजेपी का फाइनल लिस्ट जारी हो चुका है। अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट मिला है, तो वहीं बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही कसडोल से धनीराम धीवर को टिकट मिला है और बेलतरा से सुशांत शुक्ला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

    नोट - खबर को अपडेट किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस! अखिलेश की तारीफ में दिग्विजय सिंह ने कही ये बात; कमलनाथ को दी नसीहत

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस से नाराज सास-बहू ने छोड़ा 'हाथ' का साथ, सिंधिया को देख हो गईं भावुक; BJP का थामा दामन

    comedy show banner
    comedy show banner