बिहार में पहले चरण की प्रक्रिया 10 अक्टूबर और दूसरे फेज की 13 अक्टूबर को शुरू होगी, कब वापस ले सकते हैं नामांकन?
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा पहला चरण छह नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि दूसरे चरण की 13 अक्टूबर से।

राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में कराया जाएगा।
पहले चरण का मतदान छह नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
पहले चरण की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू
पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर (शुक्रवार) तय की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर (शनिवार) को होगी।
उम्मीदवार 20 अक्टूबर (सोमवार) तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण का मतदान छह नवंबर (गुरुवार) को कराया जाएगा।
दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर से
दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को जारी होगी। इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (सोमवार) होगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर (मंगलवार) को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर (गुरुवार) तय की गई है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को कराया जाएगा।
14 नवंबर को मतगणना, 16 नवंबर तक पूरी प्रक्रिया
दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि पूरे चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) तक पूरी कर ली जाएगी।
दो चरणों में कुल 243 सीटों पर मतदान
पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। आयोग ने कहा है कि इस बार मतदाता सूची शुद्धिकरण, बूथ सुविधा और पारदर्शिता के मामले में बिहार चुनाव पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल साबित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।